CPL 2020: पूरे सीजन बगैर कोई मैच गंवाए ट्रिनबागो नाइटराइडर्स बना चैंपियन, ये रहे टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने गुरुवार को फाइनल में सेंट लूसिया जॉक्स को 8 विकेट से हारकर चौथी बार कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) का खिताब जीता...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 11, 2020 2:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने जीता सीपीएल 2020 का खिताबचौथी बार ट्रॉफी अपने नाम की।किरोन पोलार्ड बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट।

कप्तान कीरोन पोलार्ड की शानदार गेंदबाजी के बाद लेंडल सिमन्स और डेरेन ब्रावो के बीच अटूट शतकीय साझेदारी से ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने फाइनल में सेंट लूसिया जॉक्स को आठ विकेट से हराकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) का खिताब जीता।

किरोन पोलार्ड बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

इस सीजन किरोन पोलार्ड प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। पोलार्ड ने 7 पारियों में 51.75 की औसत से 207, जबकि गेंदबाजी में 8 विकेट भी अपने नाम किए।

लिंडल सिमंस ने बनाए सर्वाधिक रन

Caribbean Premier League 2020 में लिंडल सिमंस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने इस सीजन 39.56 की औसत से 356 रन जुटाए। इस दौरान उनके बल्ले से 26 चौके और 20 छक्के निकले। 

टॉप-5 बल्लेबाज-

356 रन- लिंडल सिमंस (11 पारियां)316 रन- ग्लेन फिलिप्स (10 पारियां)297 रन- डैरेन ब्रावो (9 पारियां)267 रन- शिमरॉन हेटमायर (11 पारियां)245 रन- निकोलस पूरन (11 पारियां)

स्कॉट कुग्गलिन ने सर्वाधिक 17 विकेट

इस सीजन स्कॉट कुग्गलिन ने सर्वाधिक शिकार किए। उनके नाम 11 मैचों में 17 विकेट रहे। इस दौरान इस गेंदबाज ने 34.1 ओवरों में कुल 205 रन दिए। वहीं दूसरे नंबर पर मुजीब उर रहमान (16 विकेट) रहे।

टॉप-5 गेंदबाज-

17 विकेट- स्कॉट कुग्गलिन (11 मैच)16 विकेट- मुजीब उर रहमान (11 मैच)15 विकेट- इमरान ताहिर (11 मैच)13 विकेट- फवाद अहमद (11 मैच)13 विकेट- केसरिक विलियम्स (12 मैच)

ट्रिनबागो के सामने 155 रन का लक्ष्य था जो उसने सिमन्स (49 गेंदों पर नाबाद 84) और ब्रावो (47 गेंदों पर नाबाद 58) के बीच तीसरे विकेट के लिये 138 रन की अटूट साझेदारी से 11 गेंद शेष रहते ही हासिल कर दिया। ट्रिनबागो को इस पूरे टूर्नामेंट में दबदबा इस कदर रहा कि उसने खिताब जीतने तक एक भी मैच नहीं गंवाया जो सीपीएल में नया रिकॉर्ड है। उसने खिताबी जीत अपने प्रमुख खिलाड़ी सुनील नारायण के बिना दर्ज की जिन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं दी गयी थी।

मैच का टर्निंग प्वाइंट 17वां ओवर रहा जिसे अफगानिस्तान के बायें हाथ के स्पिनर जाहिर खान ने किया। इस ओवर में 23 रन बने। इससे पहले ट्रिनबागो को 24 गेंदों पर 41 रन चाहिए थे लेकिन ब्रावो के दो छक्कों और सिमन्स के एक छक्के ने तस्वीर बदल दी। ऐसे में सेंट लूसिया के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज स्कॉट कुग्गलिन का भी अपने गेंदों पर नियंत्रण नहीं रहा। सिमन्स ने उन पर एक छक्का और चौका लगाया। इस ओवर में भी 16 रन बने। ब्रावो ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर विजयी चौका जड़कर स्कोर दो विकेट पर 157 रन पर पहुंचा दिया। सिमन्स ने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के जबकि ब्रावो ने दो चौके और छह छक्के लगाये।

इससे पहले ट्रिनबागो के कप्तान पोलार्ड ने सेंट लूसिया को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया। एक समय सेंट लूसिया का स्कोर एक विकेट पर 77 रन था लेकिन पोलार्ड ने 30 रन देकर चार विकेट लेकर विकेटों का पतझड़ लगा दिया। सेंट लूसिया की टीम 19.1 ओवर में 154 रन पर सिमट गयी। सेंट लूसिया की तरफ से मार्क डेयल (29), आंद्रे फ्लैचर (39) और रोस्टन चेज (22) अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये।

टॅग्स :कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल)कीरोन पोलार्डशिमरोन हेटमायेरटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या