पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता मोहसिन का बयान, 'तीनों फॉर्मेट्स में कप्तानी सरफराज खान को थका रही है'

Sarfraz Ahmed: पाकिस्तान के मुख्य चनयनकर्ता मोहसिन खान ने कहा है कि तीनों फॉर्मेट्स में कप्तानी सरफराज अहमद को थका रही है

By भाषा | Updated: October 31, 2018 18:56 IST2018-10-31T18:56:15+5:302018-10-31T18:56:15+5:30

Captaining in three formats have put too much pressure on Sarfraz Ahmed, says Mohsin Khan | पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता मोहसिन का बयान, 'तीनों फॉर्मेट्स में कप्तानी सरफराज खान को थका रही है'

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद

कराची, 31 अक्टूबर:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नव गठित क्रिकेट समिति के अध्यक्ष मोहसिन खान का मानना है कि तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान की कप्तानी से सरफराज अहमद पर काफी दबाव पड़ रहा है और उनकी जगह टेस्ट कप्तानी किसी और को सौंपी जानी चाहिए।

पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मोहसिन ने सुझाव दिया कि पीसीबी किसी अन्य सीनियर खिलाड़ी को टेस्ट कप्तानी सौंप सकता है जिससे कि सरफराज पूरी तरह से 50 ओवर और टी20 प्रारूप पर ध्यान लगा सके।

मोहसिन ने कहा, 'मैंने सिर्फ सुझाव दिया है क्योंकि निजी तौर पर मेरा मानना है कि टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सरफराज पर काफी अधिक दबाव है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान वह थका हुए लग रहे थे।' 

पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच की भी भूमिका निभा रहे मोहसिन ने कहा कि सरफराज को कुछ राहत दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, 'एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान सरफराज की बॉडी लैंग्वेज इतनी खराब थी कि मुझे उसके लिए दुख हो रहा था। मैं कह रहा हूं आपके पास एक नया लड़का है उस पर तीनों प्रारूपों में कप्तानी का बोझ मत डालो। इससे वह थक जाएगा।' 

मोहसिन ने कहा कि उन्होंने बोर्ड को सुझाव दिया है कि किसी अन्य खिलाड़ी को टेस्ट में डेढ़ साल के लिए कप्तान बनाया जाए जब तक कि सरफराज विश्व कप के बाद सभी प्रारूपों का दबाव झेलने में सक्षम नहीं हो जाते।

Open in app