जरा सोचिए अगर किसी बल्लेबाज का जोरदार शॉट गेंदबाज के सिर से जा टकराए तो उसका क्या हश्र होगा! कुछ ऐसा ही हुआ न्यूजीलैंड में घरेलू क्रिकेट के एक मैच के दौरान, जिसमें जीत रावल नामक बल्लेबाज का करारा शॉट एंड्रयू एलिस नामक गेंदबाज के सिर से टकराते हुए छह रन के लिए बाउंड्री के बाहर चला गया। पहले तो अंपायर ने इस शॉट पर बाउंड्री का इशारा किया लेकिन आखिर में उन्होंने इस पर छह रन दिए जाने का इशारा किया।
ये घटना हुई फोर्ड ट्रॉफी एलिमिनेशन के फाइनल के दौरान, जिसमें ऑकलैंड के ओपनर जीत रावल का स्ट्रेट ड्राइव कैंटबरी के कप्तान एंड्र्यू एलिस के सिर को छूती हुई छह रन के लिए बाउंड्री के बाहर निकल गई। शॉट खेलने के बाद घबराए जीत रावल एंड्र्यू एलिस के पास पहुंचे, उनका हालचाल पूछने।
चोट लगने के बाद एलिस मैदान के बाहर गए, उनका चेकअप किया। इसमें सामने आया कि वह ठीक हैं। इसके बाद वह मैच खेलने के लिए दोबारा लौटे। इससे पहले एलिस को पिछले साल अक्टूबर के दाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया था।
आखिरकार पारी के 48वें ओवर में एलिस ने जीत को 149 के स्कोर पर आउट किया। जीत रावल का ये लिस्ट-ए में सबसे बड़ा स्कोर है। एलिस ने 7 ओवर की अपनी गेंदबाजी में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। जीत के शतक की बदौलत ऑकलैंड ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 304 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। अब इस टूर्नामेंट के फाइनल में ऑकलैंड का मुकाबला शनिवार को सेंट्रल स्टेज से होगा।