भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट नहीं होने पर भड़के शोएब अख्तर, कहा- टमाटर और प्याज खा सकते हैं तो क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकते

भारत और पाकिस्तान के बीच मदभेदों और सीमा पर विवाद के कारण दोनों देशों ने 2008 के बाद से ही एक दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है।

By सुमित राय | Published: February 18, 2020 12:06 PM

Open in App

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेलने को लेकर भारत पर निशाना साधा है। शोएब ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों और व्यापार को लेकर कहा कि हम टमाटर प्याज खा सकते हैं तो क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकते।

दरअसल, 'अनधिकृत' भारतीय कबड्डी टीम कबड्डी विश्व कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान गई थी, हालांकि खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने दावा किया कि भारत ने किसी भी खिलाड़ी को पाकिस्तान की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद ही शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया और भारत पर निशाना साधा।

शोएब ने कहा, 'आपने देखा होगा, कबड्डी का मैच हुआ पाकिस्तान और भारत के बीच, इसके बाद मेरे दिमाग में बहुत सारी चीजें चल रही हैं। हम एक-दूसरे का आलू-प्याज खा सकते हैं, व्यापार कर सकते हैं, कबड्डी खेल सकते हैं, डेविस कप खेल सकते हैं तो क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकते हैं?

शोएब ने आगे कहा, 'अगर हिंदुस्तान पाकिस्तान नहीं आ सकता और पाकिस्तान हिंदुस्तान नहीं जा सकता। एशिया कप आप दुबई में खेल सकते हैं तो द्विपक्षीय सीरीज भी तथस्ट स्थान पर खेल सकते हैं।'

उन्होंने कहा, 'अगर भारत और पाकिस्तान क्रिकेट नहीं खेल सकते तो उन्हें व्यापार नहीं करना चाहिए, कबड्डी नहीं खेलना चाहिए या दोनों को कुछ भी नहीं करना चाहिए। भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट की बात होती है तो राजनीति होने लगती है। दो टीमों के लिए द्विपक्षीय सीरीज खेलना महत्वपूर्ण होता है जिससे पैसा आने के साथ-साथ, फैन फॉलोइंग भी बढ़ती है और नए खिलाड़ियों को दबाव में खेलकर उभरने का अवसर मिलता है।' 

उन्होंने आगे कहा, 'हम दुनिया के सबसे अच्छे मेहमाननवाज देशों में से एक हैं और भारत ने इसे पहले में देखा है। वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की पूछें कि हम उन्हें दूसरों से ज्यादा कितना पसंद करते हैं। क्रिकेट को हमारे बीच के मतभेदों से प्रभावित नहीं होना चाहिए। उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान जल्द ही एक द्विपक्षीय सीरीज खेलें और दोनों देशों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होना महत्वपूर्ण है।'

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मदभेदों और सीमा पर विवाद के कारण दोनों देशों ने 2008 के बाद से ही एक दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। भारत ने 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था, जबकि पाकिस्तान ने सीमित सीमित ओवरों की सीरीज के लिए 2012 में भारत का दौरा किया था। हालांकि दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती आ रही हैं और आखिरी बार दोनों का सामना पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप में हुआ था।

टॅग्स :भारत vs पाकिस्तानशोएब अख्तरभारतीय क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या