लॉकडाउन 4 में स्टेडियम खोलने की अनुमित, ईडन गार्डन्स पर CAB को बीसीसीआई से चाहिए स्पष्टता

ईडन गार्डन्स और सीएबी का कार्यालय 25 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के पहले चरण से बंद है...

By भाषा | Published: May 19, 2020 08:40 AM2020-05-19T08:40:01+5:302020-05-19T08:40:01+5:30

CAB says they are awaiting instructions from BCCI before taking a call on opening Eden Gardens | लॉकडाउन 4 में स्टेडियम खोलने की अनुमित, ईडन गार्डन्स पर CAB को बीसीसीआई से चाहिए स्पष्टता

ईडन गार्डन्स, कोलकाता।

googleNewsNext

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने सोमवार को कहा कि केन्द्र सरकार की तरफ से खेल परिसरों को खोलने को लेकर दिये गये दिशा-निर्देशों के बाद वह ईडन गार्डन्स को अभ्यास के लिए खोलने को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से और अधिक स्पष्टता निर्देशों की प्रतीक्षा कर रहा है।

गृह मंत्रालय ने रविवार को कहा था कि सोमवार से शुरू हो रहे लॉकडाउन के चौथे चरण में देशभर के स्टेडियमों और खेल परिसरों को खिलाड़ियों के अभ्यास और मुकाबलों के लिए खोलने की अनुमति होगी लेकिन दर्शकों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

सीएबी ने अपने पदाधिकारियों के साथ वीडियो क्रांफ्रेस से चर्चा के बाद कहा, ‘‘खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के संबंध में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि वह राज्य स्तर पर दिशा-निर्देशों का अध्ययन करेगा और स्थानीय स्तर पर कौशल आधारित प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम तैयार करेगा। इस कार्यक्रम को राज्य क्रिकेट संघों के साथ मिलकर तैयार किया जाएगा। सीएबी कोई भी फैसला लेने से पहले ऐसे दिशा-निर्देशों का इंतजार करेगा।’’

Open in app