डेविड वॉर्नर से मिले ब्रायन लारा, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- '735 not out'

पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्नर के पास ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च 400 रन के स्कोर को पीछे छोड़ने का मौका था, लेकिन कप्तान टिम पेन ने पारी घोषित कर दिया।

By सुमित राय | Published: December 04, 2019 3:15 PM

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने नाबाद 335 रनों की पारी खेली थी।वॉर्नर के पास लारा के टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च 400 रन को पीछे छोड़ने का मौका था।

पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतकक जड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नरब्रायन लारा से मिले। वॉर्नर के पास ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च 400 रन के स्कोर को पीछे छोड़ने का मौका था, जब वर 335 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन कप्तान टिम पेन ने पारी घोषित करने का फैसला किया।

अब डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर लारा के साथ फोटो शेयर करते हुए कहा है कि 'महान खिलाड़ी से मिलना शानदार रहा। शायद एक दिन मुझे उनके 400 रन को पीछे छोड़ने का एक मौका और मिलेगा।'

वहीं लारा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वॉर्नर के साथ फोटो शेयर की और लिखा, '735 नॉट आउट! डेविड वॉर्नर, बधाई!!' इससे पहले लारा ने भी कहा था कि उन्हें लगता है कि वार्नर भविष्य में यह उपलब्धि हासिल करेंगे।

बता दें कि डेविड वॉर्नर की नाबाद 335 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 589 रन बनाए थे, जिसके बाद कप्तान टिम पेन ने पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद पाकिस्तान टीम पहली पारी में 302 रनो बनाकर आउट हो गई और उसे फॉलोअन खेलना पड़ा। दूसरी पारी में भी पाकिस्तान की बैटिंग खराब रही और पूरी टीम 239 रनों पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच पारी और 48 रनों से अपने नाम करते हुए सीरीज 2-0 से जीत ली थी।

टॅग्स :डेविड वॉर्नरब्रायन लाराऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या