इंग्लैंड के लिए किया था 6 फीट 8 इंच लंबे गेंदबाज बॉयड रैंकिन ने डेब्यू, अब इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड के लिए खेलेंगे टेस्ट

Boyd Rankin: इंग्लैंड के लिए 2014 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज बॉयड रैंकिन लॉर्ड्स में 24 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने को हैं तैयार

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 24, 2019 11:12 AM2019-07-24T11:12:33+5:302019-07-24T11:12:33+5:30

Boyd Rankin once made his test debut against england, now set to play against them with ireland | इंग्लैंड के लिए किया था 6 फीट 8 इंच लंबे गेंदबाज बॉयड रैंकिन ने डेब्यू, अब इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड के लिए खेलेंगे टेस्ट

बॉयड रैंकिन लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड की तरफ से खेलेंगे

googleNewsNext
Highlightsतेज गेंदबाज बॉयड रैंकिन ने 2014 में इंग्लैंड के लिए किया था टेस्ट डेब्यूअब आयरलैंड के लिए खेलने वाले रैंकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलने को हैं तैयारआयरलैंड और इंग्लैंड के बीच 24 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा टेस्ट मैच

बॉयड रैंकिन एक आयरिश क्रिकेटर हैं, जो इंग्लैंड और आयरलैंड दोनों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हैं। वह दाएं हाथ के मध्यम तेज गति के गेंदबाज हैं। वह क्रिकेटर डेविड रैंकिन के भाई हैं। रैंकिन 6 फीट 8 इंच लंबे गेंदबाज हैं और उनका गेंदबाजी ऐक्शन भी खास है। बॉयड रैंकिन का जन्म 5 जुलाई 1984 को लंडनरी, यूके में हुआ था।

इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेल चुके हैं बॉयड रैंकिन, अब इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड के लिए खेलेंगे टेस्ट मैच 

इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले आयरलैंड के बॉयड रैंकिन अब इसी देश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं और इस आयरिश खिलाड़ी ने इस परिस्थिति को 'बेहद अजीब' करार दिया है। 

रैंकिन का ये बयान गुरुवार (24 जुलाई) से लॉर्ड्स में वर्ल्ड कप 2019 विजेता इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे आयरलैंड के एकमात्र टेस्ट मैच से पहले आया है।  

रैंकिन ने आईसीसी से कहा, 'ये मेरे लिए अजीब होगा क्योंकि मैं उनके खिलाड़ियों को अच्छी तरह जानता हूं। ये सपना सच होने जैसा है और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेके करियर में ये दिन आएगा।'

रैंकिन ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट अपने डेब्यू को बड़ा अवसर बताया लेकिन कहा कि वह इस मैच से पहले फिट नहीं थे और उनका कंधा चोटिल हो गया था।

इंग्लैंड के लिए वह टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहिए था: रैंकिन

रैंकिन ने कहा, 'मैंने इस टेस्ट से कुछ दिन पहले ही अपना कंधा चोटिल कर लिया था और मैं इस मैच के लिए पूरी तरह फिट नहीं था। संक्षेप में कहूं तो मुझे खेलना नहीं चाहिए था, लेकिन जब आपको टेस्ट क्रिकेट खेलना का मौका मिलता है, तो आप इसे हासिल करना चाहते हैं।'

इंग्लैंड वह टेस्ट सीरीज हार गया था और रैंकिन ने उसे एक 'मुश्किल दौरा' करार दिया।

रैंकिन ने कहा, 'ये दौरा शुरू करना मुश्किल था। मैंने अपना डेब्यू किया और ईमानदारी से कहूं तो इसकी यादें धुंधली हैं। मेरे पास अब भी वह शर्ट और कैप है। मैं इसका हमेशा लुत्फ उठाऊंगा क्योंकि मैं आज जहां भी हूं वे इसका बड़ा हिस्सा हैं।' 

हालांकि रैंकिन को इस बात का कोई अफसोस नहीं है। उन्होंने कहा, 'मुझे कोई पछतावा नहीं है। मेरे करियर के उस दौर में, उस समय आयरलैंड के लिए टेस्ट खेलने का कोई विकल्प नहीं था। अब ये बदल गया है लेकिन मैं उस समय उच्चतम स्तर पर क्रिकेट खेलना चाहता था और इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना ही एकमात्र रास्ता था।' 

आयरलैंड ने 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हराया था लेकिन रैंकिन का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट जीत वर्ल्ड कप जीत को पीछे छोड़ देगी।

6 फीट 8 इंच लंबे तेज गेंदबाज है बॉयड रैंकिन

बॉयड रैंकिन एक आयरिश क्रिकेटर हैं, जो इंग्लैंड और आयरलैंड दोनों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हैं। वह दाएं हाथ के मध्यम तेज गति के गेंदबाज हैं। वह क्रिकेटर डेविड रैंकिन के भाई हैं।

रैंकिन 6 फीट 8 इंच लंबे गेंदबाज हैं और उनका गेंदबाजी ऐक्शन भी खास है। बॉयड रैंकिन का जन्म 5 जुलाई 1984 को लंडनरी, यूके में हुआ था।

35 वर्षीय बॉयड रैंकिन ने अब तक दो टेस्ट में 4 विकेट, 73 वनडे में 104 विकेट और 36 टी20 इंटरनेशनल में 39 विकेट लिए हैं। 

Open in app