IND vs AUS: अगर दर्शकों को मिला प्रवेश तो मेलबर्न में ही होगा बॉक्सिंग डे टेस्ट: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

Boxing Day Test, MCG: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि अगर दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत मिली तो भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में ही हो सकता है

By भाषा | Published: August 08, 2020 2:23 PM

Open in App
ठळक मुद्देअगर दर्शकों को एमसीजी में आने की अनुमति मिलती है तो बॉक्सिंग डे टेस्ट वहीं होगा: निक हॉकलेउम्मीद है हम फिर से सामान्य स्थिति में लौटेंगे, दर्शक मैदान में बैठकर खेल का मजा ले सकेंगे: हॉकले

मेलबर्न:क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम प्रमुख निक हॉकले ने शनिवार को कहा कि अगर दर्शकों को स्टेडियम के भीतर प्रवेश की अनुमति दी जाये तो भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में ही होगा। ऐसी अटकलें हैं कि विक्टोरिया प्रांत में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस साल के आखिर में होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट ऐडिलेड में कराया जा सकता है।

हॉकले ने कहा, ‘‘अगर दर्शकों को एमसीजी में आने की अनुमति मिलती है तो यह टेस्ट वहीं होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि जितने प्रतिबंध अभी लगाये जा रहे हैं, उनका तेजी से असर होगा और हम फिर से सामान्य स्थिति में लौटेंगे। दर्शक मैदान में बैठकर खेल का मजा ले सकेंगे।’’

बॉक्सिंग डे टेस्ट सिडनी में कराए जाने की अटकलें

उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई खेल कैलेंडर में यह श्रृंखला अहम है और हम पूरी तैयारी कर रहे हैं। हमारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और सरकार से बात चल रही है। हमें उम्मीद है कि भारतीय टीम को यहां आने की अनुमति मिल जायेगी।’’

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन मेलबर्न में न होने पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड भी इसकी मेजबानी की रेस में है और उसने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

टॅग्स :क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या