वाइड गेंदें गेंदबाजी का हिस्सा हैं। गेंदबाज चाहे जितना भी बेहतरीन क्यों न हो लेकिन कभी न कभी वह भी गेंद की लाइन और लेंथ जरूर चूकता है। वाइड गेंदों से विपक्षी टीम को अतिरिक्त रन भी मिलते हैं।
आपने वैसे तो क्रिकेट मैच के दौरान ऐसी कई वाइड गेंदें देखी होंगी जिसमें विकेटकीपर के चूकने पर गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई हो।
अजीबोगरीब वाइड गेंद का वीडियो हुआ वायरल
लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब वाइड गेंद का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी।
इस वीडियो में टेनिस बॉल से खेल रहा एक बाएं हाथ का गेंदबाज अजीब ऐक्शन के साथ दाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंद फेंकते हुए नजर आता है।
लेकिन गेंदबाज गेंद को बल्लेबाज की तरफ फेंकने की बजाय पूरी ताकत से पॉइंट बाउंड्री के ऊपर से फेंकता है और गेंद फील्डर्स के सिर के ऊपर से बाउंड्री के बाहर चली जाती है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कई बार स्टार गेंदबाजों के भी गेंद पर नियंत्रण खोकर वाइड और नो बॉल फेंकने की घटनाएं होती रही हैं।
पूर्व पाकिस्तानी पेसर मोहम्मद शमी के नाम वनडे क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा वाइड और नो बॉल फेंकने का रिकॉर्ड है, उन्होंने 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप टी20 भिड़ंत में एक ओवर में सात वाइड और चार नो बॉल फेंकी थीं।