Border-Gavaskar series: तेवर में सब पर भारी कोहली, कौन मारेगा बाजी?, विराट और स्टीव में जंग देखने को बेताब मैक्सवेल, 22 नवंबर से पर्थ में एक्शन, दर्शक दीर्घा में बैठकर देखेंगे रोमांच!

Border-Gavaskar series: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 13, 2024 14:43 IST2024-09-13T14:42:09+5:302024-09-13T14:43:42+5:30

Border-Gavaskar series Who will win Glenn Maxwell eager see battle Virat Kohli Steve Smith action in Perth from 22nd November | Border-Gavaskar series: तेवर में सब पर भारी कोहली, कौन मारेगा बाजी?, विराट और स्टीव में जंग देखने को बेताब मैक्सवेल, 22 नवंबर से पर्थ में एक्शन, दर्शक दीर्घा में बैठकर देखेंगे रोमांच!

file photo

Highlightsबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नतीजे पर बल्लेबाजी का काफी असर पड़ेगा।पिछले कुछ समय में हालांकि इनके रिश्तों में सुधार आया है।विराट कोहली भारतीय खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई हैं।

Border-Gavaskar series: ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ इस साल के आखिर में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आधुनिक दौर के दो महान बल्लेबाजों विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के मुकाबले को लेकर रोमांचित हैं। कोहली और स्मिथ मौजूदा दौर के ‘फैब फोर’ बल्लेबाजों में शामिल है जिसमें इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन भी हैं। मैक्सवेल ने स्टार स्पोटर्स से कहा,‘जिस तरह से ये दोनों सुपरस्टार बल्लेबाज स्मिथ और कोहली खेल रहे हैं, मुझे लगता है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नतीजे पर इनकी बल्लेबाजी का काफी असर पड़ेगा।’

उन्होंने कहा ,‘ये दोनों या दोनों में से एक काफी रन बनाने वाला है। हमारे दौर के इन दोनों बेहतरीन खिलाड़ियों को आमने सामने खेलते देखने में मजा आयेगा।’ कोहली और स्मिथ दोनों पूर्व कप्तान हैं और मैदान पर दोनों के बीच कई बार तीखी बहस हो चुकी है। पिछले कुछ समय में हालांकि इनके रिश्तों में सुधार आया है।

स्मिथ ने कहा था कि तेवरों की बात करें तो कोहली भारतीय खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई हैं। उन्होंने कहा था ,‘मेरा मानना है कि सोच और एक्शन के मामले में विराट ऑस्ट्रेलियाई हैं। जिस तरह से चुनौती का सामना करते हैं और विरेाधी पर हावी होने की कोशिश करते हैं। भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई हैं।’ भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगी।

Open in app