Border-Gavaskar series: मैच से पहले टीम इंडिया को झटका?, रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल बाहर!, पहले टेस्ट से बाहर

Border-Gavaskar series: बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा,‘‘विराट कोहली को लेकर फिलहाल कोई चिंता नहीं है।’’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 15, 2024 13:13 IST2024-11-15T13:12:09+5:302024-11-15T13:13:15+5:30

Border-Gavaskar series Shock Team India before match KL Rahul out after Rohit Sharma elbow injured doubtful to play in first test match | Border-Gavaskar series: मैच से पहले टीम इंडिया को झटका?, रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल बाहर!, पहले टेस्ट से बाहर

file photo

HighlightsBorder-Gavaskar series: आकलन करने में समय लगेगा।Border-Gavaskar series: अंतिम एकादश में नहीं चुना गया था। Border-Gavaskar series: नौ पारियों में केवल दो अर्धशतक ही लगा पाए।

Border-Gavaskar series: भारतीय टीम के आपस में खेले गए मैच के दौरान शुक्रवार को यहां केएल राहुल की दाईं कोहनी में चोट लग गई और उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा जिससे उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। राहुल तब 29 रन बनाकर खेल रहे थे जब तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की उठती गेंद उनकी कोहनी पर लगी। इस बल्लेबाज ने फिजियो से सलाह मशविरा करने के बाद मैदान छोड़ दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला के पहले मैच में नहीं खेल पाते हैं तो राहुल टीम में उनकी जगह लेने की दौड़ में शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने कहा, ‘‘जहां तक राहुल की बात है तो उनकी कोहनी पर अभी चोट लगी है और उसका आकलन करने में समय लगेगा।’’

राहुल की नजर टेस्ट टीम में वापसी पर लगी है क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद उन्हें अंतिम एकादश में नहीं चुना गया था। राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना अंतिम शतक दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में लगाया था। इसके बाद वह नौ पारियों में केवल दो अर्धशतक ही लगा पाए।

इस रीच सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का अज्ञात चोट के लिए गुरुवार को स्कैन कराया गया था। इस बल्लेबाज ने हालांकि शुक्रवार को टीम के बीच आपस में खेले गए मैच में हिस्सा लिया और 15 रन बनाए। बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा,‘‘विराट कोहली को लेकर फिलहाल कोई चिंता नहीं है।’’

कोहली भी पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना अंतिम शतक जुलाई 2023 मेंके खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाया था। इसके बाद यह 36 वर्षीय बल्लेबाज 14 टेस्ट पारियों में केवल दो अर्थशतक लगा पाया है।

Open in app