Border-Gavaskar series: पंत के अंदर जीत की भूख, हेडन ने कहा- ऑस्ट्रेलियाई बॉलर रहे अलर्ट, नहीं तो तोड़ कर रख देगा, 2020-21 में किया था चौके-छक्के की बारिश!

Border-Gavaskar series: ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी के अंदर जीत की भूख है और उसकी ‘मसल मेमरी’ (प्रक्रियात्मक स्मृति) शानदार है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 22, 2024 18:23 IST2024-08-22T18:22:11+5:302024-08-22T18:23:40+5:30

Border-Gavaskar series Rishabh Pant hungry for victory Matthew Hayden said Australian bowlers alert otherwise Team India break wicketkeeper | Border-Gavaskar series: पंत के अंदर जीत की भूख, हेडन ने कहा- ऑस्ट्रेलियाई बॉलर रहे अलर्ट, नहीं तो तोड़ कर रख देगा, 2020-21 में किया था चौके-छक्के की बारिश!

file photo

HighlightsBorder-Gavaskar series: 97 और नाबाद 89 रन की शानदार पारियां खेलीं।Border-Gavaskar series: विराट कोहली हैं जो फिर से अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।Border-Gavaskar series: 2020-21 में आस्ट्रेलिया के दौरे पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।

Border-Gavaskar series: महान बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को लगता है कि जब भारतीय टीम पांच टेस्ट की श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी तो ऋषभ पंत उसके लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे क्योंकि पिछले दौरे पर इस विकेटकीपर बल्लेबाज की जीत की भूख शानदार रही थी। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यह पांच मैच की श्रृंखला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। हेडन ने बुधवार को यहां ‘सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स’ के मौके पर पत्रकारों से कहा, ‘‘ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी के अंदर जीत की भूख है और उसकी ‘मसल मेमरी’ (प्रक्रियात्मक स्मृति) शानदार है।

पिछली बार जब वह वहां खेला था तो वह अहम खिलाड़ी रहा था और आस्ट्रेलिया के दर्शकों को भी उसका खेल काफी पसंद आया था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पंत का खेल रोमांचक और बेहतरीन रहा था। फिर आपके पास अनुभवी खिलाड़ी जैसे विराट कोहली हैं जो फिर से अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

बल्लेबाजी को देखते हुए मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि भारत ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर उससे भिड़ने के लिए किस तरह की रणनीति बनायेगा। ’’ पंत ने 2022 में गंभीर कार दुर्घटना के बाद क्रिकेट में सफल वापसी की, उन्होंने 2020-21 में आस्ट्रेलिया के दौरे पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था जिसमें उन्होंने 97 और नाबाद 89 रन की शानदार पारियां खेलीं।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे नाटकीय बदलावों में से एक में कई मुख्य खिलाड़ियों की कमी के बावजूद भारत ने आस्ट्रेलिया को हरा दिया था। मेहमान टीम ने शुरुआती एडिलेड टेस्ट में 36 रन पर ऑल आउट होने के बाद वापसी करते हुए 2-1 की जीत से लगातार दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की।

कोहली को एडिलेड मैच के बाद निजी कारणों से स्वदेश लौटना पड़ा था जबकि मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी समेत पांच अन्य खिलाड़ियों को चोट और फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण बाहर होना पड़ा था। हेडन ने कहा, ‘‘भारतीय परिपेक्ष्य से यह चीज शानदार है कि पिछली जीत के दौरान उनके पास विराट कोहली नहीं थे।

गाबा में जिस टीम ने जीत हासिल की थी, वह दूसरे दर्जे के गेंदबाजी लाइन अप वाली टीम थी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उस तरह के आत्मविश्वास की आप इस भारतीय इकाई से उम्मीद कर सकते हैं जो हमारी सरजमीं पर जाकर कहे, हमने पहले भी ऐसा किया है, और हमने इसे अपने मुख्य खिलाड़ियों के बिना किया है जो किसी से कम नहीं है। ’’

Open in app