Border-Gavaskar series 2024: एडीलेड में गुलाबी गेंद का टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया आगे?, सुनील गावस्वर बोले- भारतीय टीम ने पर्थ में जो लय हासिल की, 10 दिन ब्रेक के दौरान खो गई

Border-Gavaskar series 2024: ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रन से गंवाने के बाद दिन-रात्रि टेस्ट में 10 विकेट से जीत के साथ पांच मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबर कर ली।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 12, 2024 05:23 PM2024-12-12T17:23:21+5:302024-12-12T17:24:27+5:30

Border-Gavaskar series 2024 live bgt Sunil Gavaswar said Australia ahead after winning pink ball test in Adelaide momentum Indian team in Perth lost 10-day break | Border-Gavaskar series 2024: एडीलेड में गुलाबी गेंद का टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया आगे?, सुनील गावस्वर बोले- भारतीय टीम ने पर्थ में जो लय हासिल की, 10 दिन ब्रेक के दौरान खो गई

file photo

googleNewsNext
Highlightsभारतीय टीम ने पर्थ में जो लय हासिल की थी 10 दिन के ब्रेक के दौरान खो गई।‘गाबा’ में जीत दर्ज करने के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की कोशिश कीजिए।अब लय ऑस्ट्रेलिया के साथ है क्योंकि यह टेस्ट मैच जीत लिया है।

Border-Gavaskar series 2024: महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि पिछले हफ्ते एडीलेड में गुलाबी गेंद का टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया शनिवार से यहां भारत के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में लय के साथ उतरेगा। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रन से गंवाने के बाद दिन-रात्रि टेस्ट में 10 विकेट से जीत के साथ पांच मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबर कर ली। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘भारतीय टीम ने पर्थ में जो लय हासिल की थी वह 10 दिन के ब्रेक के दौरान खो गई। अब लय ऑस्ट्रेलिया के साथ है क्योंकि उन्होंने यह टेस्ट मैच जीत लिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एडीलेड टेस्ट के कुछ दिनों बाद आप गाबा में खेल रहे हैं। इसलिए लय अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ है।’’ इसी चैनल से बात करते हुए पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि भारत को सिडनी और मेलबर्न जैसे अधिक अनुकूल स्थानों पर जाने से पहले ‘गाबा’ में जीत दर्ज करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की कोशिश करनी चाहिए।

हरभजन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उनके (भारत के) सबसे अच्छे मौके सिडनी और मेलबर्न में होंगे। वैसे भी अगर आप गाबा में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं और वहां जीतते हैं तो आप मेलबर्न या सिडनी में से एक मैच जरूर जीतेंगे।’’ उन्होंने कहा कि एडीलेड में मिली करारी हार के बावजूद भारत में श्रृंखला में वापसी करने की क्षमता है।

उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआती दो टेस्ट मैच में बराबरी से पता चलता है कि दोनों टीम में वापसी करने की क्षमता है। ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की है, अब शायद भारत की बारी है कि वह बाजी पलट दे।’’ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 711 विकेट चटकाने वाले हरभजन ने भी इस बात पर सहमति जताई कि पहले और दूसरे टेस्ट के बीच लंबे अंतराल के कारण भारत ने लय खो दी।

Open in app