करीना कपूर बनीं टी20 विश्व कप का अनावरण करने वाली पहली महिला

साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी का सातवां पुरुष टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 1, 2019 11:15 AM2019-11-01T11:15:04+5:302019-11-01T11:15:04+5:30

Bollywood actress Kareena Kapoor got the honour of becoming the first woman to unveil the T20 world-cup trophies | करीना कपूर बनीं टी20 विश्व कप का अनावरण करने वाली पहली महिला

करीना कपूर बनीं टी20 विश्व कप का अनावरण करने वाली पहली महिला

googleNewsNext
Highlights18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा पुरुष टी20 विश्व कप।पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खां पटौदी की बहू हैं करीना कपूर।बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार।

आईसीसी के महिला एवं पुरुष टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होना है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की ट्रॉफी का उद्घाटन पटौदी खानदान की बहू और बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने किया है। वह टी20 विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण करने वाली पहली महिला बन चुकी हैं।

बता दें कि 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी का सातवां पुरुष टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा। वहीं महिला टूर्नामेंट की शुरुआत 21 फरवरी से होगी, जो की 8 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।

इसे लेकर करीना ने कहा, "इस प्रतिष्ठित शाम का हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं उन सभी महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहती हूं जो अपने सपनों को साकार करने के लिए अपने देश के लिए खेल रही हैं। वे सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। मेरे दिवंगत ससुर भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेलने वाले महानतम क्रिकेटरों में से एक थे। ट्रॉफी का अनावरण करना मेरे लिए सम्मान की बात है।"

Open in app