दृष्टिबाधित टी20 विश्वकप 2022ः भारत ने नेपाल को 274 रन से करारी शिकस्त दी, सुनील रमेश और दीपक मलिक ने किया धमाका

Blind T20 World Cup 2022: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील रमेश के 106 और दीपक मलिक के नाबाद 113 रन के अलावा डी वेंकटेश्वर राव के नाबाद 67 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 06, 2022 10:34 PM

Open in App
ठळक मुद्दे नेपाल की टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 108 रन ही बना पाई। बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 99 रन से हराया।श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया।

Blind T20 World Cup 2022: दीपक मलिक और सुनील रमेश के शतकों की मदद से विशाल स्कोर बनाने वाले भारत ने दृष्टिबाधित टी20 विश्वकप में मंगलवार को यहां नेपाल को 274 रन से करारी शिकस्त दी।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील रमेश के 106 और दीपक मलिक के नाबाद 113 रन के अलावा डी वेंकटेश्वर राव के नाबाद 67 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। नेपाल की टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 108 रन ही बना पाई। अन्य मैचों में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 99 रन से जबकि श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारत में हो रहे विश्व कप के लिए दृष्टिबाधित पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 34 खिलाड़ियों और अधिकारियों को वीजा जारी करने की मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसकी मंजूरी के बाद विदेश मंत्रालय पाकिस्तानी खिलाड़ियों और अधिकारियों को वीजा जारी करेगा ताकि वे मौजूदा टूर्नामेंट के लिए भारत की यात्रा कर सकें।

विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप में भाग लेने के लिए 34 पाकिस्तानी खिलाड़ियों और अधिकारियों को वीजा जारी करने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले, पाकिस्तान दृष्टिबाधित क्रिकेट परिषद (पीबीसीसी) ने मंगलवार को बयान जारी करके दावा किया की टीम को भारतीय विदेश मंत्रालय से अनुमति नहीं मिली।

पीबीसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पाकिस्तान की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम अधर में लटक गई। इसकी पूरी संभावना थी कि मौजूदा विश्वकप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच होता है और वर्तमान फॉर्म को देखते हुए पाकिस्तान के खिताब जीतने की प्रबल संभावना थी।’’

यह प्रतियोगिता भारत में पांच दिसंबर को शुरू हुई और इसका फाइनल 17 दिसंबर को खेला जाएगा। भारत, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। इसके मैच फरीदाबाद, दिल्ली, मुंबई, इंदौर और बेंगलुरु में खेले जाएंगे।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपटीम इंडियानेपालऑस्ट्रेलिया
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या