ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारतीय कप्तान ने देश के जवानों को समर्पित की खिताबी जीत

पाकिस्तान को हराकर भारत ने लगातार दूसरी बार जीता ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 21, 2018 12:30 PM2018-01-21T12:30:04+5:302018-01-21T12:34:07+5:30

Blind Cricket World Cup: Indian captain Ajay Reddy dedicates win to Armed forces | ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारतीय कप्तान ने देश के जवानों को समर्पित की खिताबी जीत

ब्लाइंड भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान पीएम मोदी के साथ

googleNewsNext

गत चैंपियन भारत ने ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में शनिवार को पाकिस्तान को 2 विकेट से हराते हुए लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीत लिया। पाकिस्तान ने 40 ओवर में 308 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने सुनील रमेश और कप्तान अजय रेड्डी के शानदार अर्धशतकों की बदौलत जीत का लक्ष्य एक ओवर बाकी रहते ही 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बधाई दी है। 

भारत ने फाइनल में पाकिस्तान से मिले 309 रन के लक्ष्य को 39 ओवरों में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए बदर मुनीर ने 57, रियासत खान ने 48 और निसार खान ने 47 रन की पारी खेली। जवाब में भारत के लिए सुनील रमेश ने 67 गेंदों में 93 रन और कप्तान अजय रेड्डी ने 60 गेंदों में 62 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा वेंकटेश ने 32 गेंदों में 35 रन और प्रकाश ने 42 गेंदों में 44 रन बनाए। (पढ़ें: Blind Cricket World Cup: पाकिस्तान की 2 विकेट से हार, भारत ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब)

देश के जवानों को समर्पित की भारतीय कप्तान ने जीत

ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान अजय रेड्डी ने इस शानदार जीत को देश के जवानों को समर्पित किया है। जीत के बाद रेड्डी ने कहा, 'सबस पहले तो हम बहुत खुश हैं कि हमने वर्ल्ड कप जीता। हमने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। मेरी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।'


रेड्डी ने कहा, 'हम इस जीत को भारतीय सेना को समर्पित करते हैं क्योंकि वह अपने देश के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनमें से कुछ इस दौरान अपनी जान भी गंवा देते हैं, इसलिए हमने अपनी इस जीत को भारतीय सेना को समर्पित करने का फैसला किया है।'

अजय रेड्डी ने फाइनल को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा, 'हमने अपनी टीम मीटिंग में कल ये फैसला किया था कि अगर हम टॉस जीते तो पहले फील्डिंग करेंगे। हमने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और उन्हें चेज करने लायक स्कोर पर रोक लिया। हमारे ओपनर जल्दी आउट हो गए लेकिन सुनील ने अच्छी बैटिंग की। टीम की बैटिंग लाइन अप बहुत मजबूत है और मैं तब तक उम्मीद नहीं खोता हूं जब तक 11वां खिलाड़ी भी आउट न हो जाए।' 

Open in app