Blind Cricket World Cup: पाकिस्तान की 2 विकेट से हार, भारत ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब

भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया था। बहरहाल, भारत ने यह खिताब लगातार दूसरी बार जीता है।

By विनीत कुमार | Published: January 20, 2018 06:32 PM2018-01-20T18:32:58+5:302018-01-20T19:12:33+5:30

india beat pakistan by 2 wickets in blind cricket world cup final 2018 | Blind Cricket World Cup: पाकिस्तान की 2 विकेट से हार, भारत ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब

ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप

googleNewsNext

भारत ने पांचवें ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में शनिवार को पाकिस्तान को हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को  दो विकेट से हराया। इस टूर्नामेंट में अपराजित रही भारतीय टीम को जीत के लिए 309 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया।

भारत की ओर से सुनील रमेश ने 93 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान अजय रेड्डी ने 62 रन बनाए। भारत ने इससे पहले 2014 में भी दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में पाकिस्तान को ही हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। 40 ओवरों के मैच में पाकिस्तान ने बदर मुनिर की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 8 विकेट खोकर 308 रन बनाए थे।

पाकिस्तान के कप्तान निसार अली ने भी 47 और रियासत खान ने 48 रन बनाए। पाकिस्तान ने 27वें ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 200 रनों का आंकड़ा पार किया।


बता दें कि पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 156 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

वहीं, भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया था। भारत ने इस वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच श्रीलंका को 6 विकेट से हराते हुए जोरदार शुरुआत की थी। श्रीलंका से जीत के लिए मिले 359 रन के टारगेट को भारत ने दीपक मलिक के 179 रन की शानदार पारी की बदौलत मैच 6 विकेट से जीत लिया था। इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को भी 7 विकेट से मात दी।

Open in app