Blind World Cup Final 2018: पाकिस्तान को हराकर भारत ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब

टॉस भातर ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद पाकिस्तान ने 40 ओवरों में 8 विकेट पर 308 रन बनाए।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 20, 2018 04:47 PM2018-01-20T16:47:24+5:302018-01-20T18:23:15+5:30

blind cricket world cup india vs pakistan 2018 final live score | Blind World Cup Final 2018: पाकिस्तान को हराकर भारत ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब

ब्लाइंड वर्ल्ड कप फाइनल

googleNewsNext

भारत ने शारजाह में खेले गए ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 309 रनों का लक्ष्य था जिसे टीम ने आखिरी ओवर में हासिल किया। भारत के कप्तान अजय रेड्डी ने 62 रन बनाए। इससे पहले टॉस भातर भारत ने जीता पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 8 विकेट पर 308 रन बनाए। वैसे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम एक बार पाकिस्तान को हरा चुकी है।


बता दें कि भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया था। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अभी तक कोई मैच नहीं हारा है।

भारत ने इस वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच श्रीलंका को 6 विकेट से हराते हुए जोरदार शुरुआत की थी। श्रीलंका से जीत के लिए मिले 359 रन के टारगेट को भारत ने दीपक मलिक के 179 रन की शानदार पारी की बदौलत मैच 6 विकेट से जीत लिया था।

भारत ने अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी थी। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट पर 282 रन बनाए। भारत ने जीत का लक्ष्य 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

Open in app