ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप: नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में भारत, अब बांग्लादेश से सामना

भारत प्वाइंट टेबल में फिलहाल टॉप पर है और अब सेमीफाइनल में 17 जनवरी को बांग्लादेश का मुकाबला करेगा।

By विनीत कुमार | Published: January 14, 2018 08:10 PM2018-01-14T20:10:03+5:302018-01-14T20:12:24+5:30

blind cricket world cup india enter semifinal after beating nepal | ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप: नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में भारत, अब बांग्लादेश से सामना

ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप

googleNewsNext

भारतीय टीम ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए नेपाल को हराकर ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत ने रविवार के दुबई के ईडन गार्डन सी.जी. अजमान स्टेडियम में खेले गए मैच में नेपाल को आठ विकेट से हराया। भारत प्वाइंट टेबल में फिलहाल टॉप पर है और अब सेमीफाइनल में 17 जनवरी को बांग्लादेश का मुकाबला करेगा। 

नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी के आगे बेबस रही नेपाल नौ विकेट के नुकसान पर केवल 156 रन ही बना पाई। भारत के लिए प्रकाश जयरमैया ने दो विकेट लिए, वहीं कप्तान अजय रेड्डी, प्रेम कुमार, रामबीर और जाफर इकबाल को एक-एक सफलता मिली। 

भारतीय टीम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर नेपाल की ओर से मिले लक्ष्य को 15 ओवर में केवल दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच रहे अजय गारिया (बी-2) ने सबसे अधिक 54 रन बनाए। इसके अलावा, महेंदर ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली। रामबीर ने 38 रन बनाए।

Open in app