कॉलिन मुनरो की तूफानी पारी, 17 बाउंड्री की मदद से ठोके नाबाद 107 रन

न्यूजीलैंड इलेवन ने मुनरो की 57 गेंदों पर नौ चौकों और सात छक्कों की मदद से खेली गयी 107 रन की पारी की मदद से 18.3 ओवर में दो विकेट पर 191 रन बनाकर जीत दर्ज की।

By भाषा | Updated: October 29, 2019 12:07 IST2019-10-29T12:07:49+5:302019-10-29T12:07:49+5:30

Black Caps opener Colin Munro blasts century in warm-up win over England | कॉलिन मुनरो की तूफानी पारी, 17 बाउंड्री की मदद से ठोके नाबाद 107 रन

कॉलिन मुनरो की तूफानी पारी, 17 बाउंड्री की मदद से ठोके नाबाद 107 रन

कॉलिन मुनरो ने पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला से पहले अपनी फॉर्म का शानदार परिचय देते हुए मंगलवार को यहां धमाकेदार शतक जमाया, जिससे न्यूजीलैंड इलेवन ने दूसरे टी20 अभ्यास क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया।

इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 188 रन बनाये। न्यूजीलैंड इलेवन ने मुनरो की 57 गेंदों पर नौ चौकों और सात छक्कों की मदद से खेली गयी 107 रन की पारी की मदद से 18.3 ओवर में दो विकेट पर 191 रन बनाकर जीत दर्ज की। मुनरो के अलावा अनारू किचन ने नाबाद 48 रन बनाये। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 138 रन की अटूट साझेदारी की।

इससे पहले इंग्लैंड ने शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बाद जेम्स विन्स (48), जो डेनली (नाबाद 39), लुई ग्रेगरी (नाबाद 29) और सैम बिलिंग्स (27) के उपयोगी योगदान से चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। न्यूजीलैंड के लिये मध्यम गति के गेंदबाज अनुराग वर्मा ने 46 रन देकर तीन विकेट लिये। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच एक नवंबर से पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला शुरू होगी जिसका पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

Open in app