Big Bash League: फाइनल में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को हराया, दूसरी बार किया खिताब पर कब्जा

सिडनी सिक्सर्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट गंवाकर 116 रनों का स्कोर बनाया, जबकि मेलबर्न स्टार्स की टीम 6 विकेट गंवाकर 97 रन ही बना पाई।

By सुमित राय | Published: February 8, 2020 06:50 PM2020-02-08T18:50:25+5:302020-02-08T18:50:25+5:30

Big Bash League: Sydney Sixers beat Melbourne Stars to win second BBL Title | Big Bash League: फाइनल में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को हराया, दूसरी बार किया खिताब पर कब्जा

Big Bash League: फाइनल में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को हराया, दूसरी बार किया खिताब पर कब्जा

googleNewsNext
Highlightsसिडनी सिक्सर्स ने टी20 बिग बैश लीग के फाइनल में मेलबर्न स्टार्स को 19 रन से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।सिडनी सिक्सर्स इससे पहले टूर्नामेंट के पहले सत्र 2011-12 में चैम्पियन बना था।

सिडनी सिक्सर्स ने टी20 बिग बैश लीग के फाइनल में शनिवार को मेलबर्न स्टार्स को शनिवार को सिडनी में 19 रन से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। सिडनी सिक्सर्स इससे पहले टूर्नामेंट के पहले सत्र 2011-12 में चैम्पियन बना था।

बारिश से प्रभावित 12 ओवर के मैच में सिडनी सिक्सर्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट गंवाकर 116 रनों का स्कोर बनाया। 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न स्टार्स की टीम 12 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 97 रन ही बना पाई।

29 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्के की मदद से 52 रन बनाए। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 12 गेंदों में दो चौके एक छक्के की मदद से 21 रन और जॉर्डन सिल्क ने 15 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 27 रनों की पारी खेली।

मेलबर्न स्टार्स की ओर से निक लारकिन ने सबसे ज्यादा रन बनाए और नाबाद 38 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इसके अलावा नाथन कूल्टर नाइल नाबाद 19, बेन डंक ने 11 और मार्कस स्टोइनिस 10 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी मैदान पर टिक नहीं पाया।

सिडन सिक्सर्स की ओर से नाथन लायन ने 2 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट और स्टीव ओ कीफ ने तीन ओवर में 27 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा जोस हेजलवुड ने एक विकेट चटकाया। वहीं मेलबर्न स्टार्स की ओर से एडम जंपा और ग्लेन मैक्वेल को दो-दो सफलता मिली और डेनियन वॉरल एक विकेट लिया।

Open in app