ये क्या! गेंदबाज पूरी कर चुका था हैट्रिक, मैदान पर किसी को पता तक ना चला, देखें VIDEO

Big Bash League 2018-19: पर्थ स्कॉर्चर्स की पारी के 17.6 ओवर में ब्रिस्बेन हीट के गेंदबाज जोश लेलर ने एंड्रू टाई (4) को क्रिस लिन के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद उनके पारी का आखिरी ओवर सौंपा गया और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 04, 2019 2:23 PM

Open in App

Big Bash League 2018-19, Brisbane Heat vs Perth Scorchers: बिग बैश लीग (2018-19) के 48वें मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया। इस मुकाबले में गेंदबाज ने हैट्रिक ली, लेकिन मैदान पर किसी को पता तक ना चला, खुद बॉलर भी इस बात को नहीं जान पाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला: पर्थ स्कॉर्चर्स की पारी के 17.6 ओवर में ब्रिस्बेन हीट के गेंदबाज जोश लेलर ने एंड्रू टाई (4) को क्रिस लिन के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद उनके पारी का आखिरी ओवर सौंपा गया, जिसकी पहली ही गेंद पर उन्होंने मैथ्यू कैली (2) को चलता किया और अगली ही गेंद पर निक हॉब्सन पियर्सन के हाथों कैच आउट हो गए। इसी के साथ लेलर ने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली, जिसका उन्हें पता तक नहीं चला। साथी खिलाड़ी उन्हें विकेट मिलने की बधाई देने आए, लेकिन इस कारनामे की उन्हें भी खबर ना थी। 

लेलर को इस ओवर में मिले दो विकेटों का ही ध्यान रहा, हैट्रिक को तो जरा भी इल्म ना था। साथी खिलाड़ी हैट्रिक बॉल फेंकने को लेकर रणनीति बनाने लगे। इसी बीच एडम गिलक्रिस्ट ने हैट्रिक की बात को अनाउंस किया, जसके बाद साथी उनके पास आकर बधाई देने लगे। ये बिग बैश लीग (BBL) में जोश की चौथी हैट्रिक थी।

ब्रिसबेन ने जीता मैच: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉर्चर्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने महज 17 रन पर ही शॉन मार्श (2), जोश इंग्लिस (9) और एश्टॉन टर्नर (2) के रूप में तीन विकेट खो दिए। इसके बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट (32) और निक हॉब्सन (43) ने टीम को किसी तरह 128/9 के स्कोर तक पहुंचाया। विपक्षी टीम की ओर से मुजीब-उर-रहमना और जोश लेलर ने 3-3 शिकार किए।

आसान टारगेट का पीछा करते हुए ब्रिसबेन के सलामी बल्लेबाज बेन कटिंग (12) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मैक्स ब्रयांट (26) और कप्तान क्रिस लिन के बीच 57 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। लिन ने 39 गेंदों में 7 बाउंड्री की मदद से 56 रन बनाए, जिनके दम ब्रिसबेन ने ये मैच 15 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से अपने नाम किया।

टॅग्स :बिग बैश लीगक्रिकेट रिकॉर्डएडम गिलक्रिस्टक्रिकेटऑस्ट्रेलियावायरल वीडियो

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या