#MeToo: राहुल जोहरी मामले में जांच पैनल की मदद करेंगे BCCI कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी

Anirudh Chaudhry: बीसीसीआई के ट्रेजरर अनिरुद्ध चौधरी सीईओ राहुल जोहरी के खिलाफ चल रही कथित यौन उत्पीड़न के जांच पैनल का हिस्सा होंगे

By भाषा | Updated: November 11, 2018 09:50 IST

Open in App

नई दिल्ली, 11 नवंबर: बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी पहले शीर्ष पदाधिकारी हैं जिन्होंने स्वतंत्र जांच पैनल को सीईओ राहुल जोहरी के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के मामले में मदद की पेशकश की है। 

तीन सदस्यीय जांच पैनल ने जोहरी मामले में जांच में उनकी मदद करने के इच्छुक लोगों के लिए नौ नवंबर की समयसीमा तय की थी। पैनल ने इस संबंध में उन्हें ईमेल करने को कहा था। 

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'हां, अनिरुद्ध ने शुक्रवार की रात पैनल को ईमेल करके जांच में मदद करने की पेशकश की है। वह पहले शीर्ष पदाधिकारी हैं जो खुलकर सामने आए हैं और समिति को मेल किया है।' 

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष का जांच में मदद की पेशकश को बड़े घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है। अधिकारी ने कहा, 'इससे पहले समिति ने आईपीएल याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा को समन नहीं भेजा जो कि पैनल के सामने उपस्थित होना चाहते हैं क्योंकि वे उनके अधिकार क्षेत्र को लेकर सुनिश्चित नहीं थे। अब एक वर्तमान पदाधिकारी ने आगे आकर ईमेल किया है।' 

इस मामले में चौधरी की टिप्पणी नहीं ली जा सकी। जोहरी जांच पूरी होने तक अवकाश पर हैं। 

टॅग्स :राहुल जोहरीबीसीसीआई# मी टू

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या