बीसीसीआई ने केकेआर के इस खिलाड़ी को किया सस्पेंड, बिना इजाजत विदेशी टी20 लीग में लिया था हिस्सा

Rinku Singh: बीसीसीआई ने उत्तर प्रदेश और आईपीएल में केकेआर के लिए खेलने वाले क्रिकेटर रिंकू सिंह को सस्पेंड कर दिया है, बिना इजाजत लिया था विदेशी टी20 लीग में सस्पेंड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 30, 2019 4:57 PM

Open in App

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उत्तर प्रदेश के क्रिकेटर रिंकू सिंह को अबू धाबी में हुए अनधिकृत टी20 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए तीन महीन के लिए सस्पेंड कर दिया है। रिंकू ने बीसीसीआई से बिना इजाजत लिए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, जिसकी वजह से उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। 

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले रिंकू अबू धाबी में रमजान टी20 कप में डेक्कन ग्लैडिएटर्स टीम के लिए खेले थे। वह अपनी टीम के स्टार परफॉर्मर रहे थे और फाइनल में उन्होंने 104 रन की पारी खेली और दो विकेट झटकते हुए अपनी टीम को खिताब जिताया था।

बीसीसीआई ने शुक्रवार को जारी एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, 'रिंकू सिंह ने टी20 लीग में भाग लेने के लिए बीसीसीआई से अनुमति नहीं ली थी।'

इस विज्ञप्ति के मुताबिक, 'बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, बोर्ड के तहत रजिस्टर कोई भी खिलाड़ी किसी विदेशी टूर्नामेंट में बोर्ड की इजाजत के बिना नहीं खेल सकता है। इसलिए रिंकू सिंह को तत्काल प्रभाव से 1 जून से तीन महीने के लिए सस्पेंड किया जाता है।' 

रिंकू सिंह को 31 मई से श्रीलंका-ए के खिलाफ कई दिन मैच में हिस्सा लने वाली भारत-ए से भी बाहर कर दिया गया है। 

विज्ञप्ति में आगे कहा गया है, 'बीसीसीआई भविष्य में इस तरह के उल्लंघनों को बर्दाश्त नहीं करेगी और भविष्य में भी किसी खिलाड़ी को बीसीसीआई के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।'

रिंकू ने इस आईपीएल सीजन में केकेआर के लिए 5 मैचों में 18.50 की औसत से 37 रन बनाए थे। 

टॅग्स :बीसीसीआईइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोलकाता नाइट राइडर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या