शार्दुल ठाकुर ने बिना इजाजत शुरू की आउटडोर ट्रेनिंग, बीसीसीआई हुआ 'नाराज'

Shardul Thakur: टीम इंडिया के पेसर शार्दुल ठाकुर शनिवार को कोरोना संकट शुरू होने के बाद ट्रेनिंग शुरू करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए, जानिए क्यों हुआ बीसीसीआई नाराज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 24, 2020 8:51 AM

Open in App
ठळक मुद्देशार्दुल ठाकुर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र राज्य से आते हैंशार्दुल ने कोरोना संकट के बीच बिना बीसीसीआई से इजाजत लिए शुरू की ट्रेनिंग

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर शनिवार को कोरोना संकट शुरू होने के बाद ट्रेनिंग शुरू करने वाले पहले अनुबंधित भारतीय क्रिकेटर बनने को लेकर सुर्खियों में रहे। सरकार ने अपने लॉकडाउन 4.0 में जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक खिलाड़ियों को आवश्यक इजाजत और कड़े दिशानिर्देशों का पालन करते हुए खेल परिसरों में व्यक्तिगत ट्रेनिंग करने की इजाजत दी थी। 

लेकिन निराशानजक बात ये रही कि शार्दुल ने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए बोर्ड से हरी झंडी लेने के नियम के बावजूद उनसे बिना पूछे ही ट्रेनिंग की।

शार्दुल ठाकुर के बिना इजाजत ट्रेनिंग करने से बीसीसीआई नाराज

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने IANS से कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुंबई के पेसर ने बोर्ड से इजाजत लिए बिना ही ट्रेनिंग शुरू करने का फैसला किया। अधिकारी ने कहा, 'उन्हें इजाजत नहीं है क्योंकि वह अनुबंधित हैं। दुखद है कि उन्होंने खुद से ट्रेनिंग की। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था, समझदारी भरा कदम नहीं है।'

रोचक बात ये है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ ही श्रेयर अय्यर भी मुंबई में हैं। लेकिन ये खिलाड़ी घर में ही रहे और इनमें से कोई भी खेल परिसरों मे नहीं गया।'

शार्दुल ठाकुर बीसीसीआई के अनुबंधित क्रिकेटर हैं और वर्तमान मे उनका ग्रेड सी है। खास बात ये है कि शार्दुल उस महाराष्ट्र से हैं, जहां देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले हैं।

बोर्ड के सूत्रों ने आगे कहा कि शार्दुल ने पालघर जिले में ट्रेनिंग की, जोकि एक नॉन रेड जोन है, लेकिन फिर उनकी तरफ से ये समझदारी भरा कदम नहीं था। बीसीसीआई की अनुमति के बिना ही ट्रेनिंग करना, जबकि बोर्ड खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शार्दुल ने पालघर दहानू तालुका जिला खेल संघ मैदान में आयोजित ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया। भारत के तेज गेंदबाज ने सत्र के बाद मीडिया से बात की और कहा कि उन्होंने गेंद को चमकाने के लिए लार का उपयोग नहीं किया क्योंकि उन्होंने आईसीसी क्रिकेट समिति की सिफारिश का पालन किया था जिसने खिलाड़ियों को गेंद को चमकाने के लिए लार का उपयोग करने से परहेज करने को कहा था।

टॅग्स :शार्दुल ठाकुरबीसीसीआईभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या