BCCI मीडिया राइट्स नीलामी के दूसरे दिन 6032 करोड़ पहुंची बोली, स्टार-सोनी, जियो में कड़ी टक्कर

BCCI media rights: बीसीसीआई मीडिया राइट्स के नीलामी के दूसरे दिन बोली 6032 करोड़ पहुंची

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 05, 2018 2:58 PM

Open in App

नई दिल्ली, 5 अप्रैल: भारतीय क्रिकेट टीम के अगले पांच सालों के लिए मीडिया राइट्स के लिए हो रही ई-नीलामी के लिए बोली दूसरे दिन 6032.5 करोड़ रुपये की भारीभरकम कीमत तक पहुंच गई। 2018 से 2023 तक के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के घर में होने वाले मैचों के मीडिया राइट्स को हासिल करने की दौड़ में स्टार और सोनी के बीच कड़ी टक्कर है जबकि इस रेस में रिलायंस जियो भी शामिल है। 

वैश्विक समग्र अधिकारों (जिनमें प्रसारण और डिजिटल राइट्स शामिल हैं) की बोली में 2012 में स्टार द्वारा लगाई गई 3851 करोड़ रुपये की बोली से कई गुना का उछाल आ चुका है। 

दूसरे दिन की बोली के बाद बीसीसीआई मीडिया राइट्स में प्रति मैच की कीमत के आधार पर 56 फीसदी का उछाल आ चुका है और अब तीनों फॉर्मेट्स में पांच सालों के दौरान होने वाले 102 मैचों के लिए ये प्रति मैच करीब 60 करोड़ (59.1 करोड़) रुपये तक पहुंच गया है। जोकि पिछली अवधि (2012-18) के प्रति मैच 43 करोड़ रुपये की कीमत से 17 करोड़ रुपये अधिक है। (पढ़ें: पहले दिन 4442 करोड़ पहुंची BCCI मीडिया राइट्स की बोली, ई-नीलामी दूसरे दिन भी रहेगी जारी)

बीसीसीआई को उम्मीद है कि इस बार के मीडिया राइट्स के लिए उसे 7000 हजार करोड़ रुपये की कीमत मिल सकती है। इस ई-नीलामी के पहले दिन 44442 करोड़ की बोली लगी थी जो दूसरे दिन की बोली में 6032 करोड़ तक जा पहुंची है।

टॅग्स :बीसीसीआईटीम इंडियाक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या