Highlightsबीसीसीआई ने टीम मास्क फोर्स मुहिम के जरिए लोंगों से की सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपीलटीम मास्क फोर्स के जरिए कोहली, सचिन समेत स्टार क्रिकेटरों ने दिए संदेश, पीएम मोदी ने की तारीफ
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से बीसीसीआई ने विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग जैसे देश के दिग्गज क्रिकेटरों के साथ एक वीडियो बनाया है।
बीसीसीआई ने 'टीम मास्क फोर्स' के नाम से शुरू मुहिम के जरिए लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील की।
बीसीसीआई ने स्टार क्रिकेटरों के साथ शुरू की 'टीम मास्क फोर्स' मुहिम
बीसीसीआई ने स्टार क्रिकेटरों के लोगों से मास्क पहनने की अपील वाला वीडियो वाला शेयर करते हुए लिखा, 'टीम इंडिया है अब टीम मास्क फोर्स, भारत की कोरोना से जंग।'
इस वीडियो में कप्तान कोहली ने कहा, 'टीम इंडिया का हिस्सा बनना गर्व की बात है। हम एक बड़ी टीम बनाने जा रहे हैं, टीम मास्क फोर्स।'
सचिन ने इस वीडियो संदेश में कहा, 'कम ऑन इंडिया, मास्क बनाइए और मास्क फोर्स का हिस्सा बन जाइए। और 20 सेकेंड के लिए हाथ धोना और सामाजिक दूरी बनाए रखना याद रखिए।'
वहीं स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा, 'मास्क फोर्स का हिस्सा बनना बहुत आसान है, घर पर बैठकर मास्क बनाइए, जैसे अपने लिए मैंने बनाया।'
इस वीडियो में कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, स्मृति मंधाना, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, हरमप्रीत कौर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और मिताली राज जैसे स्टार क्रिकेटर नजर आए। ये सभी मास्क पहनने का महत्व समझाते और कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते नजर आए।'
पीएम मोदी ने भी बीसीसीआई की इस मुहिम की तारीफ करते हुए लोगों से 'टीम मास्क फोर्स' का हिस्सा बनने की अपील कीष
बीसीसीआई ने कोरोना के खिलाफ जंग में 51 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।
चीन के हुबेई प्रांत से शुरू हुआ कोरोना वायरस से देश में अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों संक्रमित हो चुके हैं और इससे 500 से ज्यादा की मौत हो चुकी है।