सौरव गांगुली ने दी ICC के 'चार दिनी' टेस्ट मैच के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

Sourav Ganguly: बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने आईसीसी के 2023 से चार-दिनी टेस्ट मैच के प्रस्ताव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है

By भाषा | Published: December 31, 2019 10:03 AM2019-12-31T10:03:38+5:302019-12-31T10:03:38+5:30

BCCI chief Sourav Ganguly reacts on ICC Proposal Of Four-Day Tests | सौरव गांगुली ने दी ICC के 'चार दिनी' टेस्ट मैच के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

सौरव गांगुली ने आईसीसी के चार दिनी टेस्ट के प्रस्ताव पर दी अपनी प्रतिक्रिया

googleNewsNext
Highlightsसौरव गांगुली ने कहा कि अभी चार-दिनी टेस्ट के प्रस्ताव पर कुछ भी कहना जल्दबाजीआईसीसी ने रखा 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप से चार-दिनी टेस्ट मैच कराने का प्रस्ताव

कोलकाता: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि 2023 से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मैचों को चार दिवसीय टेस्ट के रूप में कराने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के प्रस्ताव पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।

चार दिवसीय टेस्ट पर जब गांगुली से ईडन गार्डन्स पर उनका नजरिया जानना चाहा तो उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले हमें प्रस्ताव देखना होगा, इसे आने दीजिए और इसके बाद हम देखेंगे। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। बिना सोचे समझे टिप्पणी नहीं कर सकते।’’

आईसीसी करेगी 2023-2031 तक पांच के बजाय चार दिवसीय टेस्ट पर विचार

आईसीसी की क्रिकेट समिति 2023 से 2031 के सत्र में टेस्ट मैचों को पांच दिवसीय की जगह चार दिवसीय करने पर औपचारिक विचार विमर्श करेगी। चार दिवसीय मैचों की जरूरत में कई मुद्दे भूमिका निभा सकते हैं जिसमें आईसीसी की और अधिक वैश्विक प्रतियोगिताओं के आयोजन की चाहत और बीसीसीआई की इस सत्र में अधिक द्विपक्षीय मुकाबलों की मांग है।

इसके अलावा दुनिया भर में टी20 लीग का प्रसार हो रहा है और पांच दिवसीय मैच की मेजबानी में होने वाला खर्च भी शामिल है। चार दिवसीय टेस्ट कोई नयी धारणा नहीं है। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड और आयरलैंड ने चार दिवसीय टेस्ट खेला था। इससे पहले 2017 में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे ने भी ऐसा ही मैच खेला था।

गांगुली ने क्रिकेट सलाहकार समिति के गठन पर भी कोई जानकारी नहीं दी जिसे राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की नियुक्ति करनी है।

Open in app