बीसीसीआई ने आईपीएल डिजिटल संपत्तियों के लिये निविदायें बुलाई

By भाषा | Updated: March 16, 2021 14:59 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 16 मार्च भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी और इंडियन प्रीमियर लीग की डिजिटल संपत्तियों के लिये टेंडर के जरिये निविदायें बुलाई हैं ।

बोर्ड ने कहा कि उसने दो ‘रिक्वेस्ट फोर प्रपोजल्स’ (आरएफपी) जारी किये हैं जिनमें से एक उसकी वेबसाइट और मोबाइल ऐप और दूसरा आईपीएल की इन्हीं संपत्तियों के संदर्भ में है ।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ बीसीसीआई अपनी डिजिटल संपत्तियों की डिजाइन और रख रखाव के लिये निविदायें आमंत्रित कर रहा है । इसके लिये दो आरएफपी जारी की गई है जो बीसीसीआई के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों और आईपीएल के संदर्भ में है ।’’

बोर्ड ने कहा कि इच्छुक पक्ष कोई एक या दोनों 31 मार्च तक खरीद सकते हैं ।

आईपीएल नौ अप्रैल से शुरू होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या