बीसीसीआई ने सबा करीम को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी, एक जनवरी से संभालेंगे कमान

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सबा ने 34 अंतर्राष्ट्रीय वनडे और एक टेस्ट मैच खेला है। इसके अलावा उनके पास 120 प्रथम श्रेणी मैच और 120 लिस्ट-ए मैचों का भी अनुभव है।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 23, 2017 16:03 IST2017-12-23T14:43:32+5:302017-12-23T16:03:44+5:30

bcci appoints saba karim as general manager cricket operation | बीसीसीआई ने सबा करीम को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी, एक जनवरी से संभालेंगे कमान

सबा करीम बीसीसीआई में क्रिकेट ऑपरेशंस के जीएम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व विकेटकीपर और कमेंटेटर रहे सबा करीम को क्रिकेट संचालन (क्रिकेट ऑपरेशंस) का महाप्रबंधक नियुक्त किया है। बीसीसीआई की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक सबा एक जनवरी से अपना कार्यकाल संभालेंगे। सबा बीसीसीआई के सईओ राहुल जौहरी के साथ मिल कर बोर्ड के कामकाज और क्रिकेट को लेकर आगे की रणनीतियों पर काम करेंगे।

इसके अलावा योजनाओं को लागू कराने, बजट, मैच के आयोजन स्थल के देखरेख और घरेलू क्रिकेट से जुड़े प्रशासनिक कामकाज भी देखेंगे। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सबा ने 34 अंतर्राष्ट्रीय वनडे और एक टेस्ट मैच खेला है। इसके अलावा 18 साल के करियर में उनके पास 120 प्रथम श्रेणी मैच और 120 लिस्ट-ए मैचों का भी अनुभव है।

आंख में चोट लगने से खत्म हुआ करियर

सबा ने अपने करियर में पहले बिहार और फिर बंगाल का प्रतिनिधित्व किया। प्रथम श्रेणी मैचों में उनके नाम 22 शतक और 33 अर्धशतक हैं और 7000 से ज्यादा रन उनके खाते में हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर उनका करियर तब रूक गया जब एशिया कप में  बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान उनके दाएं आंख में गंभीर चोट लगी थी और फिर ऑपरेशन भी करना पड़ा। उन्हें 2012 में ईस्ट जोन से राष्ट्रीय चयनकर्ता भी नियुक्त किया जा चुका है।

Open in app