BCCI एपेक्स काउंसिल बैठक: नाइके आगे नहीं बढ़ाएगा करार, पोशाक अनुबंध के लिए नई निविदाएं, घरेलू कैलेंडर पर असमंजस

BCCI Apex Council: बीसीसीआई शीर्ष परिषद की बैठक में नाइके का करार खत्म होने पर टीम इंडिया की जर्सी के लिए नए प्रयोजक के करार से लेकर घरेलू क्रिकेट को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका

By भाषा | Published: July 19, 2020 8:42 AM

Open in App
ठळक मुद्देबीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल बैठक में पोशाक प्रायोजन करार पर चर्चा की गईइस बैठक में घरेलू कैलेंडर को लेकर हालांकि कोई फैसला नहीं हो सका

नई दिल्ली: बीसीसीआई राष्ट्रीय टीम की पोशाक के अनुबंध के लिए नयी निविदाएं जल्दी ही बुलायेगा क्योंकि नाइके ने सितंबर में खत्म हो रहे करार का नवीनीकरण नहीं करने का फैसला किया है। बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की शुक्रवार को हुई ऑनलाइन बैठक में कई मसलों पर बात की गई जिनमें पोशाक प्रायोजन करार शामिल है।

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘नाइके का चार साल का 370 करोड़ रुपये का करार था जिसकी 30 करोड़ रुपये रॉयल्टी थी। अब वे एक अक्टूबर से शुरू हो रहे नये चक्र के लिये ताजा प्रस्ताव नहीं भेजेंगे। एपेक्स काउंसिल ने तय किया है कि नयी निविदायें मंगवाई जायेंगी। नाइके भी नयी बोली लगा सकता है।’’

एनसीए को नई जगह पर किया जाएगा स्थानांतरित

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी को भी बेंगलुरु में नयी जगह पर स्थानांतरित करने पर बात की गई। अधिकारी ने कहा, ‘‘हालात सुधरने पर राज्य सरकार के संबद्ध विभाग को नयी निर्माण योजना भेजी जायेगी जिसके बाद काम शुरू होगा।’’ घरेलू कैलेंडर को लेकर हालांकि कोई फैसला नहीं हो सका।

अधिकारी ने कहा, ‘‘दिसंबर जनवरी में कोरोना वायरस महामारी की क्या स्थिति होगी, उसकी जानकारी के बिना कैलेंडर बनाने का क्या मतलब है। इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। पुरुष क्रिकेट के कार्यक्रम से दलीप ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी हटाई जायेंगी।’’

घरेलू कैलेंडर छोटा होने पर प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों को आठ से दस लाख रुपये नुकसान हो सकता है। अधिकारी ने यह भी बताया कि भारतीय टीम के अभ्यास शिविर के लिये फिलहाल सिर्फ अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पर विचार किया जा रहा है जो देश का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। उन्होंने कहा, ‘‘मोटेरा स्टेडियम के भीतर ही 60 कमरे हैं जिससे ‘बायो बबल ’ बनाने में आसानी होगी। दुबई के नाम पर तो चर्चा भी नहीं हुई,  दूसरा विकल्प धर्मशाला था।’’ 

टॅग्स :बीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या