बीसीसीआई ने घोषित की इंडिया अंडर-19 टीम, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

BCCI Announces India Under 19 squads: बीसीसीआई की जूनियर चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 और चतुष्कोणिय सीरीज के लिए भारत अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है।

By सुमित राय | Published: February 13, 2019 09:20 AM2019-02-13T09:20:35+5:302019-02-13T09:20:35+5:30

BCCI Announces India Under 19 squads | बीसीसीआई ने घोषित की इंडिया अंडर-19 टीम, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

बीसीसीआई ने घोषित की इंडिया अंडर-19 टीम

googleNewsNext
Highlightsबीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 और चतुष्कोणिय सीरीज के लिए भारत अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है।5 मार्च से तिरुवनंतपुरम में शुरू होगी चतुष्कोणिय सीरीज।चतुष्कोणिय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 और अफगानिस्तान अंडर-19 की टीमें हिस्सा लेंगी।

दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के साथ खेले जाने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की जूनियर चयन समिति ने भारत अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है। दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 के साथ पहला चार दिवसीय मैच 20 फरवरी से शुरू होगा, जबकि दूसरा मैच 26 फरवरी से शुरू होगा।

चयन समिति ने इसके साथ ही 5 मार्च से शुरू हो रही चतुष्कोणिय सीरीज के लिए इंडिया अंडर-19ए और इंडिया अंडर-19बी टीम का भी ऐलान कर दिया है। चतुष्कोणिय सीरीज में इंडिया अंडर-19ए और इंडिया अंडर-19बी टीमों के अलावा दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 और अफगानिस्तान अंडर-19 की टीमें हिस्सा लेंगी।

चतुष्कोणिय सीरीज की शुरुआत पांच मार्च से होगी, जहां इंडिया अंडर-19 ए टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम से होगा। इसी दिन इंडिया अंडर-19 बी टीम अफगानिस्तान अंडर-19 टीम से अपना पहला मैच खेलेगी। इस सीरीज के सभी मैच तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।

चतुष्कोणिय सीरीज का पूरा कार्यक्रम

मैचकब होगा मैचकहां होगा मैच
अंडर-19 ए Vs दक्षिण अफ्रीका अंडर-195 मार्चग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
इंडिया अंडर-19 बी Vs अफगानिस्तान अंडर-195 मार्चग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
इंडिया अंडर-19 ए Vs अफगानिस्तान अंडर-197 मार्चग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
इंडिया अंडर-19 बी Vs दक्षिण अफ्रीका अंडर-197 मार्चग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
इंडिया अंडर-19 ए Vs इंडिया अंडर-19 बी9 मार्चग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 Vs अफगानिस्तान अंडर-199 मार्चग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
फाइनल11 मार्चग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया अंडर-19 टीम :

सूरज आहूजा (कप्तान/विकेटकीपर), दिव्यांश सक्सेना, वरुण नयनार, अवनीश सुधा, यशस्वी जायसवाल, वैभव कांडपाल, शौर्य सरण, ऋतिक शौकीन, मानव सुतार, मनीषी, साबिर खान, अंशुल कम्बोज, राज्यवर्धन हागारगेकर, रोहित दत्तात्रेय, रेक्स सिंह, वत्सल शर्मा। 

चतुष्कोणिय सीरीज के लिए इंडिया अंडर-19 ए टीम :

नेहाल वढेरा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, कामरान इकबाल, अर्जुन आजाद, प्रियांश आर्य, शाश्वत रावत, ध्रुव चंद जुरेल, सिद्धेश वीर, रवि एम. बिश्नोई, युवराज चौधरी, शुभांग हेगड़े, यतिन मंगवानी, ईशान अफरीदी, कार्तिक त्यागी, हर्ष दुबे, आकाश सिंह। 

चतुष्कोणिय सीरीज के लिए इंडिया अंडर-19 बी टीम :

राहुल चंद्रोल (कप्तान/विकेटकीपर), ठाकुर तिलक वर्मा, वरुण लवांडे, आर्य सेठी, प्रगनेश कानपिलेवार, प्रदोष रंजन पॉल, सीमर रिजवी, नितीश रेड्डी, प्रयास रायबर्मन, शिवम शर्मा, अथर्व अंकोलेकर, सुमित जुयाल, प्रभात मौर्य, सुशांत मिश्रा, पुर्णांक त्यागी, करण लाल।

Open in app