प्रिया गुप्ता की नियुक्ति को लेकर BCCI-COA में ठनी, अमिताभ चौधरी ने उठाए सवाल

Amitabh Choudhary: बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने प्रिया गुप्ता की नियुक्ति पर सवाल उठाया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 23, 2018 10:55 IST2018-03-23T10:55:50+5:302018-03-23T10:55:50+5:30

BCCI acting secretary Amitabh Choudhary refuses to sign on GM Priya Gupta appointment letter | प्रिया गुप्ता की नियुक्ति को लेकर BCCI-COA में ठनी, अमिताभ चौधरी ने उठाए सवाल

बीसीसीआई

नई दिल्ली, 12 मार्च: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) के पद पर प्रिया गुप्ता की नियुक्ति पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है। गुरुवार को चौधरी ने इस हाई-प्रोफाइल पद पर प्रिया की नियुक्ति पर ये कहते हुए सवाल उठाया कि उनके पास अनुभव की कमी है। 

चौधरी ने इस मामले में सीईओ राहुल जोहरी को एक मेल भी भेजा और ये दोहराया कि इस खास पद का जिक्र लोढ़ कमिटी की सिफारिशों में नहीं किया गया था। 

पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) द्वारा जारी नए दिशा-निर्देशों के बाद, माना जा रहा है कि प्रिया गु्प्ता की नियुक्ति पर हस्ताक्षर की औपचारिकताएं, सीईओ राहुल जोहरी या जनरल मैनेजर (क्रिकेट ऑपरेशंस) सबा करीम पूरा करेंगे।

राहुल जोहरी को भेजे अपने ईमेल में चौधरी ने याद दिलाया है कि लोढ़ कमिटी की सिफारिशों के मुताबिक, 'सीईओ की मदद के लिए अधिकतम 6 मैनेजर होंगे, जिन्हें फाइनेंस, टेक्निकल, लीगल, मानव संसाधन और मीडिया के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल होगी।'

चौधरी ने लिखा है, बीसीसीआई जैसे संस्थान में मार्केटिंग मैनेजर की जरूरत तो माननीय जस्टिस लोढ़ द्वारा भी नहीं महसूस की गई थी।' चौधरी ने साथ ही जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) की नियुक्ति के लिए अपनाई गई प्रक्रिया पर भी सवाल उठाया, जिसके बारे में बीसीसीआई पदाधिकारियों को भी भरोसे में नहीं लिया गया। इसके लिए सिर्फ कॉर्न फेरी (Korn Ferry) नामक एजेंसी को चुना गया था, जिसका काम इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार का चुनाव करना था।

चौधरी ने इस एजेंसी को हायर किए जाने के मामले में सीओए पर भी हमला बोला है और इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये एजेंसी बीसीसीआई की सहायता के लिए बोर्ड में आने से पहले पहले ही जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) के उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट कर रही थी।  

Open in app