डोपिंग के दोष में बैन पंजाब के खिलाड़ी को बीसीसीआई ने इस ट्रॉफी के लिए टीम में दी जगह

जून में 27 साल के इस खिलाड़ी को डोपिंग नियमों को लेकर 'लापरवाही' बरतने पर आठ महीने के लिए निलंबित किया गया था।

By भाषा | Published: July 24, 2018 10:14 AM2018-07-24T10:14:49+5:302018-07-24T10:18:59+5:30

banned punjab player abhishek gupta for doping picked for duleep trophy by bcci | डोपिंग के दोष में बैन पंजाब के खिलाड़ी को बीसीसीआई ने इस ट्रॉफी के लिए टीम में दी जगह

Abhishek Gupta

googleNewsNext

नई दिल्ली, 24 जुलाई: बीसीसीआई ने पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक गुप्ता का चयन दलीप ट्राफी के लिए भारत रेड टीम में किया है जो डोप उल्लंघन मामले में 14 सितंबर तक निलंबित है। दलीप ट्राफी का आयोजन 17 अगस्त से आठ सितंबर तक होना है। जून में 27 साल के इस खिलाड़ी को डोपिंग नियमों को लेकर 'लापरवाही' बरतने पर आठ महीने के लिए निलंबित किया गया था। गुप्ता का निलंबन 15 जनवरी से शुरू हुआ था जो 14 सितंबर तक प्रभावी है। 

बीसीसीआई ने जून में कहा था कि गुप्ता ने गलती से ऐसे प्रतिबंधित पदार्थ (टरबुटालाइन) का सेवन कर लिया था जो आम तौर पर सर्दी - जुखाम की दवा में पाया जाता है। चयनकर्ताओं ने सोमवार को कोलकाता में दलीप ट्राफी की टीमों का चयन किया जिसमें फैज फजल को भारत ब्ल्यू, अभिनव मुकुंद को भारत रेड और पार्थिव पटेल को भारत ग्रीन का कप्तान बनाया गया है। 

गुप्ता ने छह प्रथम श्रेणी मैचों के अलावा छह लिस्ट ए और नौ टी 20 मैच खेले हैं। 

यह भी पढ़ें- इस श्रीलंकाई क्रिकेटर के दोस्त पर होटल में रेप का आरोप, बोर्ड ने टीम से किया निलंबित

Open in app