2024 ICC Men's T20 World Cup: विश्व कप चैंपियन पर पैसों की बारिश, ट्रॉफी के साथ मिलेंगे करोड़ों रुपए, जानें क्या है पुरस्कार राशि

2024 ICC Men's T20 World Cup: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के विजेताओं को टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक राशि मिलेगी। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 3, 2024 19:14 IST2024-06-03T18:42:17+5:302024-06-03T19:14:29+5:30

2024 ICC Men's T20 World Cup Record prize money declared prize purse of USD 11-25 million winners earn least USD 2-45 million | 2024 ICC Men's T20 World Cup: विश्व कप चैंपियन पर पैसों की बारिश, ट्रॉफी के साथ मिलेंगे करोड़ों रुपए, जानें क्या है पुरस्कार राशि

file photo

googleNewsNext
Highlights2024 ICC Men's T20 World Cup: वेस्टइंडीज और अमेरिका के नौ स्थानों पर 28 दिनों तक प्रतिस्पर्धा करेंगी।  2024 ICC Men's T20 World Cup: विजेताओं को टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक राशि मिलेगी।2024 ICC Men's T20 World Cup: उपविजेता को 1.28 मिलियन डॉलर दिया जाएगा। 

2024 ICC Men's T20 World Cup: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए रिकॉर्ड पुरस्कार राशि की घोषणा कर दी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टी20 विश्व कप के लिये रिकॉर्ड 11 . 25 मिलियन डॉलर (करीब 93 करोड़ 51 लाख रुपये) पुरस्कार राशि का ऐलान किया है, जिसमें से विजेता को 2 . 45 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ 36 लाख रुपये) दिये जायेंगे। उपविजेता को 1 . 28 मिलियन डॉलर मिलेंगे, जबकि सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को 787500 डॉलर दिये जायेंगे। नौवें संस्करण में 20 टीमें वेस्टइंडीज और अमेरिका के नौ स्थानों पर 28 दिनों तक प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिससे यह अपनी तरह का सबसे बड़ा आयोजन बन जाएगा।

उपविजेता को 1.28 मिलियन डॉलर दिया जाएगा। सेमीफाइनल में हारने वाले को 787,500 डॉलर मिलेंगे। जो टीमें दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ेंगी, प्रत्येक को $382,500 मिलेंगे। नौवें और 12वें स्थान के बीच समाप्त होने वाली प्रत्येक टीम को $247,500 मिलेंगे। 13वें से 20वें स्थान तक की रैंकिंग वाली टीमों में से प्रत्येक को 225,000 डॉलर मिलेंगे।

इसके अतिरिक्त सेमीफ़ाइनल और फाइनल को छोड़कर प्रत्येक टीम को जीते गए प्रत्येक मैच के लिए अतिरिक्त $31,154 मिलेंगे। त्रिनिदाद-टोबैगो और गुयाना में सेमीफाइनल होंगे। फाइनल मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में होगा, जहां 2024 पुरुष चैंपियन का ताज पहनाया जाएगा। पिछली बार कुल ईनामी राशि 5 . 6 मिलियन डॉलर थी जिसमे से विजेता इंग्लैंड को 1 . 6 मिलियन डॉलर मिले थे।

आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के नौवे सत्र में 20 टीमों के टूर्नामेंट के विजेता को 2 . 45 मिलियन डॉलर ईनाम के तौर पर मिलेंगे, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वोच्च ईनामी राशि है । इसके अलावा ट्रॉफी भी 29 जून को बारबडोस में फाइनल के बाद दी जायेगी।’’ सुपर आठ से आगे नहीं जा पाने वाली चारों टीमों में से प्रत्येक को 382500 डॉलर दिये जायेंगे।

जबकि नौवें से 12वें स्थान की टीमों को 247500 डॉलर और 13वें से 20वें स्थान की टीमों को 225000 डॉलर मिलेंगे। आईसीसी ने कहा ,‘हर टीम को प्रत्येक मैच जीतने पर (सेमीफाइनल और फाइनल के अलावा) 31154 डॉलर मिलेंगे।’’ 55 मैचों का टूर्नामेंट 28 दिन तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में नौ स्थानों पर खेला जायेगा। इसमें पहली बार 20 टीमें भाग ले रही हैं । पहले दौर के 40 मैचों के बाद शीर्ष आठ टीमें सुपर आठ में पहुंचेंगी। उनमें से चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी।

Open in app