Ind vs Ban: खतरे में बांग्लादेश का भारत दौरा, स्ट्राइक पर गए खिलाड़ी

बांग्लादेश क्रिकेट टीम का तीन नवंबर से शुरू होने वाला भारत दौरा खतरे में है, क्योंकि बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने अपनी मांग के पूरा होने तक स्ट्राइक पर जाने का फैसला किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 21, 2019 3:24 PM

Open in App
ठळक मुद्देबांग्लादेशी खिलाड़ियों ने अपनी मांग के पूरा होने तक स्ट्राइक पर जाने का फैसला किया है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम को तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों के लिए अगले महीने भारत का दौरा करना है।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम का तीन नवंबर से शुरू होने वाला भारत दौरा खतरे में है, क्योंकि बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने अपनी मांग के पूरा होने तक स्ट्राइक पर जाने का फैसला किया।

बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने ढाका में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वे तब तक किसी भी क्रिकेट गतिविधियों में हिस्सा नहीं लेंगे जब तक कि 11 सूत्री मांग को पूरा नहीं किया जाता। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का कहना है कि 'खिलाड़ी तब तक क्रिकेट गतिविधियों में भाग नहीं लेंगे, जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती।'

बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम को तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों के लिए अगले महीने भारत का दौरा करना है। टी20 सीरीज की शुरुआत तीन नवंबर से होगी और पहला मैच दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो मैच 7 नवंबर को राजकोट में और 10 नवंबर को नागपर में खेले जाएंगे। इसके बाद टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी और पहला टेस्ट 14 नवंबर से इंदौर में खेला जाएगा। भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा।

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशशाकिब अल हसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या