Highlightsवेस्टइंडीज ने दिन की शुरूआत तीन विकेट पर 110 रन से की थी।बांग्लादेश ने शनिवार को दूसरी पारी आठ विकेट पर 223 रन पर घोषित की थी।बांग्लादेश के गेंदबाज वेस्टइंडीज की टीम को ऑल आउट करने में सफल नहीं हो सकी।
BAN vs WI, 1st Test, West Indies tour of Bangladesh, 2021: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में काइल मेयर ने इतिहास रच दिया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज काइल मेयर ने अपने पहले ही मैच में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। काइल मेयर के दोहरा शतक के दम पर ही वेस्टइंडीज इस मैच को 3 विकेट से जीतने में कामयाब रही।
काइल मेयर ने 310 गेंदों में नाबाद 210 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 20 चौके और 7 छक्के भी लगाए। वेस्टइंडीज को इस मुकाबले को जीतने के लिए 395 रन बनाने थे। चौथी पारी में यह स्कोर बनाना टीम के लिए कतई आसान नहीं था, लेकिन काइल मेयर की दोहरा शतक की बदौलत टीम ने 3 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम किया।
काइल मेयर की पहली शतकीय पारी (नाबाद 117 रन) और नक्रुमाह बोन्नर (नाबाद 79) के साथ चौथे विकेट के लिए रिकार्ड 207 रन की अटूट साझेदारी ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत के लिए चौथी पारी में 395 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। रविवार में मैच के पांचवें दिन चाय के विश्राम के समय वेस्टइंडीज ने तीन विकेट पर 266 रन बना लिये थे। उसे जीत के लिए लगभग 34 ओवर में 129 रन की जरूरत है और उसके सात विकेट बचे हुए थे।
काइल मेयर पदार्पण मैच की दूसरी पारी में शतक लगाने वाले सिर्फ आठवें बल्लेबाज बनें। उनकी 310 गेंद में नाबाद 210 रन का स्कोर चौथी पारी में पदार्पण कर रहे किसी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने अपनी पारी की 177वें गेंद पर 13वें चौके के साथ शतक पूरा किया। मायर्स ने जहां तेजी से रन जुटा रहे थे तो वही बोन्नर संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे।