Ban vs SL 2024: शंटो ने छीन ली मैच, श्रीलंका बॉलर को दौड़ाकर कूटा, चौके और छक्के की बारिश कर बांग्लादेश को 8 विकेट से जीत दिलाई, सीरीज 1-1 से बराबर, 9 मार्च को निर्णायक मुकाबला

Bangladesh vs Sri Lanka, 2nd T20I 2024: 

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 7, 2024 11:42 AM2024-03-07T11:42:23+5:302024-03-07T11:57:25+5:30

Bangladesh vs Sri Lanka, 2nd T20I 2024 Bangladesh won by 8 wkts Najmul Hossain Shanto 38 balls 53 runs 4 fours 2 six series leveled at 1-1, decisive match March 9 | Ban vs SL 2024: शंटो ने छीन ली मैच, श्रीलंका बॉलर को दौड़ाकर कूटा, चौके और छक्के की बारिश कर बांग्लादेश को 8 विकेट से जीत दिलाई, सीरीज 1-1 से बराबर, 9 मार्च को निर्णायक मुकाबला

file photo

googleNewsNext
Highlights तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।11 गेंद शेष रहते दो विकेट पर 170 रन बनाकर जीत दर्ज की।दासुन शनाका पर छक्के के साथ बांग्लादेश को लक्ष्य तक पहुंचाया।

Bangladesh vs Sri Lanka, 2nd T20I 2024: नजमुल हुसैन शंटो ने अकेले मैच छीन लिया और सीरीज 1-1 से बराबर कर दिया। प्लेयर ऑफ द मैच शंटो ने कमाल की पारी खेली और श्रीलंका बॉलर को दौड़ाकर कूटा। निर्णायक मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। चौके और छक्के की बरसात कर दी। शंटो के नाबाद अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। श्रीलंका के 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने नजमुल (38 गेंद में नाबाद 53 रन, चार चौके, दो छक्के) और तौहीद हृदय (25 गेंद में नाबाद 32, दो चौके, एक छक्का) के बीच तीसरे विकेट की 87 रन की अटूट साझेदारी से 11 गेंद शेष रहते दो विकेट पर 170 रन बनाकर जीत दर्ज की।

नजमुल ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर दासुन शनाका पर छक्के के साथ बांग्लादेश को लक्ष्य तक पहुंचाया। लिटन दास (36) और सौम्य सरकार (26) ने पहले विकेट के लिए 6.5 ओवर में 68 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। श्रीलंका ने इससे पहले नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।

टीम कामिंदु मेंडिस (37), कुसाल मेंडिस (36) और एंजेलो मैथ्यूज (32) की पारियों के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 165 रन ही बना सकी। कप्तान चरिथ असलंका ने भी 28 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से तास्किन अहमद, मेहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान और सौम्य सरकार ने एक-एक विकेट चटकाया।

Open in app