BAN vs AFG: 20 साल के राशिद खान ने रचा नया इतिहास, तोड़ा 15 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

Rashid Khan: राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान की कप्तानी करते हुए नया इतिहास रच दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 5, 2019 10:25 AM2019-09-05T10:25:15+5:302019-09-05T11:24:58+5:30

Bangladesh vs Afghanistan: Rashid Khan creates history, becomes Youngest Test captain | BAN vs AFG: 20 साल के राशिद खान ने रचा नया इतिहास, तोड़ा 15 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

राशिद खान बने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे युवा कप्तान

googleNewsNext
Highlightsराशिद खान महज 20 साल की उम्र में बने अफगानिस्तान के टेस्ट कप्तानबांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए रचा इतिहासराशिद खान ने महज 20 साल 350 दिन में की अफगानिस्तान की टेस्ट कप्तानी

अफगानिस्तान के लेग-स्पिनर राशिद खान ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम (पहले चट्गांव) में एकमात्र टेस्ट मैच में टॉस के लिए उतरने के साथ ही नया इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। 

राशिद खान 20 साल 350 दिन की उम्र में अफगानिस्तान टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे युवा कप्तान बन गए। 

राशिद बने सबसे युवा टेस्ट कप्तान, तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड

राशिद ने जिम्बाब्वे के ताइतेंदा तायबू का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़, जिन्होंने 2004 में 20 साल 358 दिन की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ हरारे में जिम्बाब्वे की टेस्ट कप्तानी करते हुए ये रिकॉर्ड बनाया था।  

संयोग से राशिद खान वनडे क्रिकेट के भी सबसे युवा कप्तान हैं, उन्होंने ये रिकॉर्ड मार्च 2018 में 19 साल 165 दिन की उम्र में अफगानिस्तान वनडे टीम की कप्तानी करते हुए बनाया था।

वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में कप्तानी का रिकॉर्ड बोत्सवाना के शेपो फासवाना के नाम है, जिन्होंने मई 2019 में 20 साल 224 दिन की उम्र में कप्तानी करते हुए ये रिकॉर्ड बनाया था।

अफगानिस्तान ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अपने सभी मैच गंवाने के बाद तीनों फॉर्मेट के लिए राशिद खान को टीम का नया कप्तान घोषित किया था। 

टेस्ट क्रिकेट के सबसे युवा कप्तान

20 साल 350 दिन: राशिद खान (अफगानिस्तान)

20 साल 358 दिन: ताइतेंदा तायबू (जिम्बाब्वे)

21 साल 77 दिन: नवाब ऑफ पटौदी (भारत)

22 साल 15 दिन: वकार यूनिस (पाकिस्तान)

22 साल 82 दिन: ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका)

22 साल 115 दिन: शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)

इंटरनेशनल क्रिकेट के हर फॉर्मट में सबसे युवा कप्तान

वनडे: 19 साल-165 दिन - राशिद खान, अफगानिस्तान के लिए, मार्च 2018

टी20: 20 साल-224 दिन - शेपो फासवाना, बोत्सवाना के लिए, मई 2019

टेस्ट: 20 साल-350 दिन - राशिद खान, अफगानिस्तान के लिए, सितंबर 2019*

अपनी इस नई भूमिका को लेकर राशिद खान ने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित हूं। टीम का कप्तान होना एक नई भूमिका है और मैं सकारात्मक बने रहने और खेल का लुत्फ उठाने की पूरी कोशिश करूंगा।'

Open in app