बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान मोमीनुल हक कोरोना वायरस पॉजिटिव

By भाषा | Published: November 10, 2020 4:44 PM

Open in App

ढाका, 10 नवंबर बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान मोमीनुल हक कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और घर में पृथकवास से गुजर रहे हैं।

यहां रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

इससे पहले बांग्लादेश के एक अन्य सीनियर क्रिकेटर महमूदुल्लाह रियाद भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे जिसके कारण वह पाकिस्तान सुपर लीग प्ले आफ से भी बाहर हो गए।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य फिजिशियन डॉ. देवाशीष चौधरी ने स्थानीय समाचार वेबसाइट ‘साराबांग्ला’ को हक के पॉजिटिव नतीजे की पुष्टि की है।

डॉ. चौधरी ने वेबसाइट से कहा, ‘‘मोमीनुल कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं और उनमें हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।’’

हक ने कहा कि उन्हें हल्का बुखार था और उन्होंने परीक्षण कराया।

हक ने कहा, ‘‘मुझे कल ही पता चला कि मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं। पिछले दो दिनों से मुझे बुखार था। आज भी मुझे बुखार है। लेकिन इसके अलावा कोई और लक्षण नहीं दिख रहा।’’

कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद हक का इस महीने होने वाले बंगबंधू टी20 कप में खेलना संदिग्ध है।

इससे पहले मशरेफ मुर्तजा, अबु जायेद और सैफ हसन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या