VIDEO: उखाड़ फेंके 7 विकेट, 136.8 किमी की रफ्तार, मुंह ताकते रहे खिलाड़ी, देखें वीडियो

PAK Vs BAN 2nd Test: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद ने अपना तीसरा टेस्ट मैच खेलते हुए पहली पारी में बांग्लादेश के 6 बल्लेबाजों के विकेट झटके और दूसरी पारी में सिर्फ 1 विकेट लिया, पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में खुर्रम शहजाद ने शानदार गेंदबाजी की मगर टीम को जीत नहीं दिला पाए, बांग्लादेश ने दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में मंगलवार को पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर 2-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

By संदीप दाहिमा | Published: September 3, 2024 06:25 PM2024-09-03T18:25:10+5:302024-09-03T18:25:29+5:30

Bangladesh Beat Pakistan by 7 Wickets in Rawalpindi 2-0 series sweep | VIDEO: उखाड़ फेंके 7 विकेट, 136.8 किमी की रफ्तार, मुंह ताकते रहे खिलाड़ी, देखें वीडियो

VIDEO: उखाड़ फेंके 7 विकेट, 136.8 किमी की रफ्तार, मुंह ताकते रहे खिलाड़ी, देखें वीडियो

googleNewsNext
HighlightsBangladesh Beat Pakistan by 7 Wickets: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहासPakistan vs Bangladesh Full Highlights: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 2-0 से हराया

Bangladesh Beat Pakistan by 7 Wickets:पाकिस्तानी तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद ने अपना तीसरा टेस्ट मैच खेलते हुए पहली पारी में बांग्लादेश के 6 बल्लेबाजों के विकेट झटके और दूसरी पारी में सिर्फ 1 विकेट लिया, पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में खुर्रम शहजाद ने शानदार गेंदबाजी की मगर टीम को जीत नहीं दिला पाए, बांग्लादेश ने दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में मंगलवार को पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर 2-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। बांग्लादेश को आखिरी दिन 143 रन की जरूरत थी और उसके दस विकेट सुरक्षित थे। बांग्लादेश ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और विजयी चौका शाकिब अल हसन ने लगाया।

Bangladesh Win Test Series: बांग्लादेश ने विदेशी धरती पर दूसरी बार ही द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला जीती है जिसमें दो या अधिक टेस्ट खेले गए हैं । इससे पहले उसने 2009 में वेस्टइंडीज में जीत दर्ज की थी । बांग्लादेश ने पहला टेस्ट दस विकेट से जीता था और दूसरा टेस्ट चार दिन में जीता चूंकि पहला दिन बारिश की भेंट हो गया था। बांग्लादेश ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 185 रन बनाये। शाकिब 21 और मुशफिकुर रहीम 22 रन बनाकर नाबाद रहे। पहली पारी में बांग्लादेश के छह विकेट 26 रन पर गिर गए थे लेकिन लिटन दास और मेहदी हसन मिराज ने पारी को संभाला।

तेज गेंदबाज हसन महमूद, नाहिद राणा और तस्कीन अहमद ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 172 रन पर आउट कर दिया जिससे बांग्लादेश को 184 रन का लक्ष्य मिला। बांग्लादेश के लिये सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (40), कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (38) और मोमिनुल हक (34) ने उपयोगी पारियां खेली।

पाकिस्तान ने अपनी धरती पर पिछले दस टेस्ट में से एक भी नहीं जीता है। आखिरी बार उसने दिसंबर 2021 में रावलपिंडी में ही दक्षिण अफ्रीका को हराया था।

Open in app