Highlightsआरसीबी-चेन्नई के बीच खेला गया सीजन का 44वां मैच।पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने बनाए 145 रन।चेन्नई ने 8 विकेट से जीता मैच।
आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सीजन का 44वां मैच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 6 विकेट खोकर 145 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए सीएसके ने 18.4 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया।
विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक, आरसीबी ने बनाया सम्मानजनक स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही। एरोन फिंच एक बार फिर फ्लॉप रहे। फिंच महज 15 रन बनाकर सैम कर्रन की गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ को कैच थमा बैठे। मिचेल सेंटनर ने देवदत्त पडिक्कल को 22 के स्कोर पर कैच आउट कराया। फॉफ डु प्लेसिस ने हवा में उलछते हुए गेंद पकड़कर गायकवाड़ की ओर फेंका और पडिक्कल को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।
तीसरे विकेट के लिए एबी डिविलियर्स और विराट कोहली के बीच 69 गेंदों 82 रनों की साझेदारी हुई। दीपक चहर ने डिविलियर्स को 39 के स्कोर पर फॉफ डु प्लेसिस के हाथों कैच आउट कराया। अगले ही ओवर में सैम कर्रन ने मोइन अली को महज एक रन के स्कोर पर आउट कर आरसीबी को चौथा झटका दिया। विराट कोहली अपना अर्धशतक बनाकर फॉफ डु प्लेसिस को कैच थमा बैठे।
दीपक चहर ने क्रिस मॉरिस को बोल्ड कर चेन्नई को पांचवीं सफलता दिलाई। चेन्नई की ओर से सैम कर्रन ने तीन, दीपक चाहर ने दो और मिचेल सेंटनर ने एक विकेट हासिल किया।
चेन्नई की शानदार शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शानदार शुरुआत रही। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। डुप्लेसिस 13 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए।
ऋतुराज गायकवाड़-अंबाती रायुडू के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, चेन्नई ने जीता मैच
इसके बाद गायकवाड़ ने अंबाती रायुडू के साथ 67 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब ला दिया। रायुडू ने चेन्नई के खाते में 39 रन का योगदान दिया।
यहां से कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी (19) और गायकवाड़ (65) ने नाबाद रहते हुए 18.4 ओवरों में ही चेन्नई को जीत दिलाई। आरसीबी की तरफ से क्रिस मॉरिस और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट हाथ लगा। इसी के साथ सीएसके अभी भी प्ले ऑफ की रेस में बनी हुई है और आरसीबी का इंतजार अभी और बढ़ गया है।
25 Oct, 20 : 06:46 PM
IPL 2020 RCB vs CSK: चेन्नई ने जीता मैच
टारगेट का पीछा करते हुए सीएसके ने 18.4 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ सीएसके अभी भी प्ले ऑफ की रेस में बनी हुई है और आरसीबी का इंतजार अभी और बढ़ गया है।
25 Oct, 20 : 06:32 PM
IPL 2020 RCB vs CSK, Live Updates: जीत की दहलीज पर चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई को 24 गेंदों में जीत के लिए महज 15 रनों की दरकार है। गायकवाड़ 53 रन बना चुके हैं। उनके साथ महेंद्र सिंह धोनी भी क्रीज पर हैं। CSK 131/2 (16)
25 Oct, 20 : 06:22 PM
IPL 2020 RCB vs CSK, Live Updates: धोनी मैदान पर, जीत की दहलीज पर चेन्नई
13.3 ओवर में चेन्नई को दूसरा झटका लगा और कप्तान धोनी मैदान पर। पांचवीं गेंद पर गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। चेन्नई जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी है। CSK 116/2 (14)
25 Oct, 20 : 06:10 PM
IPL 2020 RCB vs CSK, Live Updates: चेन्नई के 100 रन पूरे
12 वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्के के साथ चेन्नई 100 के पार पहुंच चुकी है। टीम को यहां से जीत के लिए 48 गेंदों में महज 41 रन की दरकार है। CSK 105/1
25 Oct, 20 : 05:55 PM
IPL 2020 RCB vs CSK, Live Updates: 9 ओवर पूरे, जीत की ओर चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 ओवरों के खेल तक 1 विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं। गायकवाड़ 37, जबकि रायुडू 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच 25 रन की साझेदारी हो चुकी है। CRR: 7.89, REQ: 6.82
25 Oct, 20 : 05:44 PM
IPL 2020 RCB vs CSK, Live Updates: चेन्नई को लगा पहला झटका
क्रिस मॉरिस ने अपने दूसरे ओवर की शुरुआत डु प्लेसिस के विकेट के साथ की। इसी के साथ चेन्नई को पहला झटका लगा। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए अंबाती रायुडू आ चुके हैं। CSK 48/1 (6)
25 Oct, 20 : 05:30 PM
IPL 2020 RCB vs CSK, Live Updates: चेन्नई की शानदार बल्लेबाजी
वॉशिंगटन सुंदर अपने दूसरे ओवर में। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद पर गायकवाड़ ने छक्का जड़ा। चेन्नई ने मैच में अब तक कुल 2 सिक्स लगाए हैं। इस ओवर से 11 रन। CSK 25/0 (3)
25 Oct, 20 : 05:22 PM
IPL 2020 RCB vs CSK, Live Updates: टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई
चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद वॉशिंगटन सुंदर के हाथों में। पांचवीं गेंद पर सिंगल के साथ गायकवाड़ ने अपना पहला रन बनाया। CSK 1/0 (0.5)
25 Oct, 20 : 05:06 PM
आरसीबी ने बनाए 145 रन
आरसीबी ने छह विकेट खोकर 145 रनों का स्कोर खड़ा किया। आरसीबी की ओर से सबसे अधिक 50 रन कप्तान कोहली ने जड़ा।
25 Oct, 20 : 05:00 PM
एक ही ओवर में गिरो दो विकेट
सैम कर्रन ने मोइन अली को महज एक रन के स्कोर पर आउट कर आरसीबी को चौथा झटका दिया। विराट कोहली अपना अर्धशतक बनाकर फॉफ डु प्लेसिस को कैच थमा बैठे।
25 Oct, 20 : 04:51 PM
डिविलियर्स आउट
एबी डिविलियर्स और विराट कोहली के बीच 69 गेंदों 82 रनों की साझेदारी हुई। दीपक चहर ने डिविलियर्स को 39 के स्कोर पर फॉफ डु प्लेसिस के हाथों कैच आउट कराया।
25 Oct, 20 : 04:45 PM
16 ओवर बाद 114/2
आरसीबी ने 16 ओवर में 2 विकेट खोकर 114 रन बना चुकी है। डिविलियर्स 37 तो वहीं कोहली 33 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 60 गेंद में 68 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
25 Oct, 20 : 04:32 PM
50 रन की साझेदारी पूरी
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच 47 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
25 Oct, 20 : 04:23 PM
मिचेल सेंटनर की अच्छी गेंदबाजी
मिचेल सेंटनर ने महज 23 रन देकर एक विकेट हासिल करते हुए अपना स्पेल पूरा किया। सेंटनर और ताहिर बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे।
25 Oct, 20 : 04:10 PM
पडिक्कल आउट
मिचेल सेंटनर ने देवदत्त पडिक्कल को 22 के स्कोर पर कैच आउट कराया। फॉफ डु प्लेसिस ने हवा में उलछते हुए गेंद पकड़कर गायकवाड़ की ओर फेंका और पडिक्कल को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।
25 Oct, 20 : 04:02 PM
पावरप्ले से आए 46 रन
पावरप्ले में आरसीबी की टीम ने एक विकेट खोकर 46 रन बना लिए हैं। देवदत्त पडिक्कल 22 तो वहीं विराट कोहली 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
25 Oct, 20 : 03:53 PM
फिंच कैच आउट होकर लौटे पवेलियन
एरोन फिंच एक बार फिर फ्लॉप रहे। फिंच महज 15 रन बनाकर सैम कर्रन की गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ को कैच थमा बैठे। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं।
25 Oct, 20 : 03:41 PM
दो ओवर में बने 18 रन
दीपक चहर के पहले ही ओवर में एरोन फिंच ने दो चौके लगाए। पहले ओवर से 11 रन। दूसरा ओवर मोनू कुमार लेकर आए। इस ओवर के अंतिम गेंद पर फिंच ने चौका लगाया।
25 Oct, 20 : 03:26 PM
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, एन जगदीसन, एमएस धोनी (डब्ल्यू / सी), सैम कर्रन, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, मोनू कुमार।
25 Oct, 20 : 03:20 PM
धोनी ने किए दो बदलाव
धोनी ने भी टीम में दो बदलाव किए हैं। जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर की जगह मिशेल सेंटनर और मोनू कुमार को टीम में जगहव मिली है।
25 Oct, 20 : 03:13 PM
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम
देवदत्त पडिक्कल, एरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (डब्ल्यू), मोइन अली, गुरकीरत सिंह मान, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
25 Oct, 20 : 03:08 PM
मोइन अली को मिला मौका
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आरसीबी ने अपने टीम में इसरु उडाना की जगह मोइन अली को शामिल किया है।
25 Oct, 20 : 02:58 PM
पिछला मैच जीती थी आरसीबी
दोनों के बीच हुई पिछली भिड़ंत में बेंगलुरु ने चेन्नई के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी 37 रन की जीत दर्ज की थी।
25 Oct, 20 : 02:48 PM
आज हरे रंग की जर्सी में उतरेगी आरसीबी
न्नई के खिलाफ मैच में कोहली की टीम अपनी परंपरागत ड्रेस की जगह हरे रंग की जर्सी में उतरेगी। बेंगलुरु हर सीजन में एक मैच हरी जर्सी में खेलती है।