ICC World Cup 2019 के सबसे सफल बल्लेबाज बने शाकिब अल हसन, अब तक बनाए हैं इतने रन

शाकिब अल हसन (नाबाद 124) की धमाकेदार पारी की बदौलत बांग्लादेश ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: June 18, 2019 09:22 AM2019-06-18T09:22:47+5:302019-06-18T11:09:33+5:30

Ban vs WI: Shakib Al Hasan becomes highest run-scorer in ICC World Cup 2019 | ICC World Cup 2019 के सबसे सफल बल्लेबाज बने शाकिब अल हसन, अब तक बनाए हैं इतने रन

वेस्टइंडीज के खिलाफ शाकिब अल हसन ने नाबाद 124 रनों की पारी खेली।

googleNewsNext
Highlightsबांग्लादेश ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया।बांग्लादेश की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा शाकिब अल हसन का जिन्होंने 124 रनों की पारी खेली।

शाकिब अल हसन (नाबाद 124) और लिटन दास (नाबाद 94) की धमाकेदार पारी की बदौलत बांग्लादेश ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा शाकिब अल हसन का जिन्होंने 124 रनों की पारी खेली। इसी के साथ शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप 2019 के सबसे सफल बल्लेबाज बन गए।

शाकिब अल हसन आईसीसी विश्व कप-2019 में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर आ गए हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में नंबर एक पर मौजूद शाकिब ने अब तक वर्ल्ड कप के चार मैचों में 384 रन बनाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच हैं, जिन्होंने 343 रन बनाए हैं।

आईसीसी वर्ल्ड कप में शाकिब अल हसन शानदार फॉर्म में नजर आए हैं और अब तक चार पारियों में 128 की औसत से रन बनाए हैं। शाकिब ने अब तक दो शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं। इससे पहले शाकिब ने इंग्लैंड के खिलाफ 121 रनों की पारी खेली थी।

फिंच के पांच मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक के दम पर 343 रन हैं। तीसरे नंबर पर भारत के रोहित शर्मा हैं जिनके तीन मैचों में तीन पारियों में 319 रन हैं। रोहित ने इस विश्व कप में अभी तक दो शतक और एक अर्धशतक जमाया। रोहित के बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं, जिनके पांच पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 281 रन हैं। वहीं जो रूट पांचवां स्थान पर हैं, जिन्होंने चार मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 279 रन बनाए हैं।

Open in app