BAN vs IND: कोहली ने 1214 दिन बाद तोड़ा वनडे शतक का सूखा, ओवरऑल 72वां, जानें इनसे आगे कौन

BAN vs IND: रोहित शर्मा की जगह में टीम में शामिल ईशान किशन ने धमाकेदार पारी खेली। किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में अपने वनडे करियर का दोहरा शतक लगाया है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 10, 2022 2:51 PM

Open in App
ठळक मुद्दे126 गेंदों का सामना करते हुए 200 रन बनाए।विराट कोहली ने छक्के के साथ पूरा किया। कदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच विराट का 44वां और ओवर ऑल 72वां शतक हैं।

BAN vs IND: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने तीन साल बाद धमाका कर दिया। बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच विराट का 44वां और ओवर ऑल 72वां शतक हैं। कोहली ने छक्के के साथ पूरा किया। सचिन तेंदुलकर 100 शतक के साथ पहले नंबर पर हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से आगे निकल गए। 1214 दिन बाद शतक का सूखा खत्म किया। उन्होंने 50 ओवर के प्रारूप में 25 पारियों में पहला शतक जड़ा। कोहली ने चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में शनिवार को सीरीज के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक के साथ वनडे में अपना इंतजार खत्म किया।

रोहित शर्मा की जगह में टीम में शामिल ईशान किशन ने धमाकेदार पारी खेली। किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में अपने वनडे करियर का दोहरा शतक लगाया है। सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। मात्र 126 गेंदों का सामना करते हुए 200 रन बनाए।

उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं। चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह तीसरा वनडे खेल रहे बाये हाथ के बल्लेबाज ने 85 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक जड़ा। ईशान किशन ने बाउंड्री के चारों तरफ रन बनाए और 210 रन बनाकर आउट हुए। तस्कीन अहमद की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में उन्होंने अपना कैच थमा दिया।

सलामी बल्लेबाज इशान किशन की एकदिवसीय क्रिकेट के सबसे तेज दोहरे शतक के दम पर भारत ने शनिवार को यहां तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 409 रन बनाये। किशन ने 131 गेंद की पारी में 24 चौके और 10 छक्के की मदद से 210 रन बनाये। उन्होंने विराट कोहली (113) के साथ दूसरे विकेट के लिए 290 रन की साझेदारी की। कोहली ने 91 गेंद की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाये। भारतीय टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है।

टॅग्स :विराट कोहलीरोहित शर्माईशान किशन
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या