BAN vs ENG T20: बांग्लादेश ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में 4 विकेट से हराया, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा

रविवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम ढाका में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 117 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश टीम ने 19वें ओवर की एक गेंद शेष रहते 6 विकेट के नुकसान पर आसान लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

By रुस्तम राणा | Published: March 12, 2023 08:04 PM2023-03-12T20:04:17+5:302023-03-12T20:11:17+5:30

BAN vs ENG T20: Bangladesh beat world champion England by 4 wickets in second T20 match, captured series 2-0 | BAN vs ENG T20: बांग्लादेश ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में 4 विकेट से हराया, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा

BAN vs ENG T20: बांग्लादेश ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में 4 विकेट से हराया, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा

googleNewsNext
Highlightsदूसरे T20I मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 117 रन बनाए थेजवाब में बांग्लादेश टीम ने 19वें ओवर की एक गेंद शेष रहते 6 विकेट के नुकसान पर आसान लक्ष्य को हासिल कर लियाइस मुकाबले में बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज ने 4 विकेट लिए

Bangladesh vs England, 2nd T20I:बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में विश्व कप चैंपियन इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर तीन T20I मैचों की श्रृंखला को 2-0 से जीत लिया है। हालांकि श्रृंखला का आखिरी मुकाबला 14 मार्च को खेला जाना बाकी है। रविवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम ढाका में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 117 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश टीम ने 19वें ओवर की एक गेंद शेष रहते 6 विकेट के नुकसान पर आसान लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

इस मुकाबले में बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 4-12 गेंदबाजी की। इसके साथ ही बल्ले से उन्होंने 20 (16 गेंद) रन बनाए। उनके अलावा नजमुल हुसैन ने ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के लिए नाबाद 46 रन बनाए। इससे पहले मेजबान टीम ने चटगांव में सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट से जीता था।

दूसरे मुकाबले में शाकिब अल हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और मुस्तफिजुर रहमान को एक-एक विकेट मिला। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट ने सर्वाधिक 28 रन बनाए जबकि फिल सॉल्ट ने 19 गेंदों में 25 रन बनाए। तस्किन ने सलामी बल्लेबाज डेविड मालन को पांच रन पर आउट किया लेकिन साल्ट और मोइन अली ने दूसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े।

इसके बाद मेहमान टीम ने सॉल्ट (25), कप्तान जोस बटलर (4) और अली (15) को लगातार ओवरों में गंवाया। मेहदी ने इसके बाद एक ओवर में सैम करन (12) और क्रिस वोक्स (0) को आउट कर इंग्लैंड को नेस्तोनाबूत कर दिया। जवाब में बांग्लादेश ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों लिटन दास (9) और रोनी तालुकदार (9) को सस्ते में खो दिया लेकिन युवा बल्लेबाज तौहीद ह्रदयॉय ने 17 रन बनाकर पारी को संभाला।

नजमुल और मेहदी ने 41 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश को मजबूत किया। इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने (4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट) अपनी टीम को गेम में वापस बनाया। लेकिन नजमुल ने अपनी नाबाद 46 रन (47 गेंदें) की पारी में तीन चौके लगाकर मेहमान टीम को विफल कर दिया। तस्किन ने 19वें ओवर में क्रिस जॉर्डन की गेंद पर लगातार चौके लगाकर जीत दिलाई।

Open in app