BAN vs AFG: मेहदी हसन के हरफनमौला प्रदर्शन से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

आज धर्मशाला में खेले गए लो स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश ने आसानी से 157 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

By रुस्तम राणा | Updated: October 7, 2023 16:47 IST2023-10-07T16:25:42+5:302023-10-07T16:47:56+5:30

BAN vs AFG: Bangladesh defeated Afghanistan by 6 wickets, Mehdi Hasan and Shanto played half-centuries | BAN vs AFG: मेहदी हसन के हरफनमौला प्रदर्शन से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

BAN vs AFG: मेहदी हसन के हरफनमौला प्रदर्शन से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

Highlightsबांग्लादेश की इस जीत में मेहदी हसन मिराज ने पहले गेंदबाजी और फिर बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कियाहरफनमौला खिलाड़ी ने जहां गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाए तो वहीं बल्ले से खेली अर्धशतकीय पारीलो स्कोरिंग (156/10) मुकाबले में बांग्लादेश ने 157 रनों के आसान लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 34.4 ओवर में हासिल किया

ICC Cricket World Cup 2023:बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने शनिवार को धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर जीत के साथ अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत की है। लो स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश (158/4) ने आसानी से 157 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 34.4 ओवर में हासिल कर लिया। बांग्लादेश की इस जीत में मेहदी हसन मिराज ने पहले गेंदबाजी और फिर बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। 

बांग्लादेश की तरफ से मिराज (57) और नजमुल होसैन शांतो (59) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। शांतों नाबाद रहे। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज तनजिद हसन 5 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके बाद लिटन दास भी 13 रन के निजी स्कोर पर फारुकी के शिकार बने। 

टीम ने 6.4 ओवर में 27 रन पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया। लेकिन इसके बाद मेहदी और शांतो ने पारी को संभाला और शानदार तरीके से अपनी टीम को जीत की तरफ बढ़ाया। बांग्लादेश की इस जीत में कप्तान शाकिब अल हसन ने 14 रनों का योगदान बल्ले से दिया तो गेंदबाजी में तीन (30/3) अहम विकेट लिए। मुश्फिकुर 2 रन बनाकर नाबाद रहे। 

इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान की टीम ने शुरुआत अच्छी की। विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज और इब्राहिम जारदान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेरी की। गुरबाज ने ने सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली, जबकि जारदान ने 22 रनों का योगदान दिया। 

लेकिन सलामी जोड़ी के आउट होते ही अफगान टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और टीम 37.2 ओवर में 156 रनों पर सिमट गई। निश्चित रूप से बांग्लादेश की गेंदबाजी कमाल की रही। कप्तान शाकिब के अलाावा मेहदी हसन ने 3 विकेट लिए। उन्होंने 9 ओवर में केवल 25 रन दिए। शोरिफुर इस्लाम को 2 विकेट मिले। जबकि तेज गेंदबाज तस्किन अहमद और मुश्तफिजुर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। 

Open in app