बॉल टैम्परिंग विवाद पर इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी, किया दावा, 'एडिट किया गया था वीडियो'

Peter Handscomb on ball-tampering controversy: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पीटर हैंड्सकॉम्ब ने दावा किया है कि बॉल टैम्परिंग का वीडिया एडिट किया गया था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 27, 2018 02:10 PM2018-07-27T14:10:14+5:302018-07-27T17:30:38+5:30

Ball tampering video was edited, claims Peter Handscomb | बॉल टैम्परिंग विवाद पर इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी, किया दावा, 'एडिट किया गया था वीडियो'

Peter Handscomb on ball-tampering controversy

googleNewsNext

नई दिल्ली, 27 जुलाई:बॉल टैम्परिंग विवाद के करीब चार महीने बाद इस घटना को लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। हैंड्सकॉम्ब का दावा है कि बॉल टैम्परिंग वाले वीडियो को एडिट किया गया था। इस वीडियो में हैंड्सकॉम्ब को कोच डेरेन लेहमन का निर्देश मैदान में कैमरन बैनक्रॉफ्ट तक पहुंचाते हुए दिखाया गया था जिसके बाद बैनक्रॉफ्ट ने बॉल टैम्परिंग के लिए प्रयुक्त हुए सैंडपेपर को पॉकेट में छिपा लिया था।

सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर दिखाए गए वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बैनक्रॉफ्ट को गेंद पर सैंडपेपर रगड़ते हुए दिखाया गया था, इसके बाद कोट डेरेन लेहमन को पीटर हैंड्सकॉम्ब को वॉकी-टॉकी पर कुछ निर्देश देते हुए दिखाया गया था। अगले शॉट में, हैंड्सकॉम्ब मैदान में बैनक्रॉफ्ट के बगल में हसंते हुए कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद बैनक्रॉफ्ट ने सैंडपेपर को अपने पॉकेट में छिपा लिया था।  

हैंड्सकॉम्ब का दावा, बॉल टैम्परिंग वीडियो को किया गया था एडिट

लेकिन अब हैंड्सकॉम्ब का दावा है कि वीडियो एडिट किया गया था और उनके जो दो शॉट दिखाए गए थे उनके बीच करीब 20 मिनट का अंतर था। हैंड्सकॉम्ब ने इस मामले पर पहली बार बयान देते हुए कहा, 'मुझे ये फुटेज पसंद है क्योंकि मीडिया ने इसे जितना एडिट किया है उससे वाकई शानदार है। तो ये मुझे वॉकी-टॉकी पर बात करते और फिर मैदान में जाकर कैमरन बैनक्रॉफ्ट से बात करते दिखाता है। क्या हुआ था कि मैं वॉकी-टॉकी पर था। 20-25 मिनट बाद एक खिलाड़ी बाहर आता है बाथरूम जाना था। इसके बाद मेरा नंबर था, इसलिए मैं मैदान में गया।'

वीडियो में हैंड्सकॉम्ब को पहली फुटेज में हरे रंग की हाफ जैकेट में दिखाया गया है, जो उनके सब्सिट्यूट के रोल को दिखाता है, जबकि दूसरी फुटेज में ये जैकेट नहीं दिखती। बैनक्रॉफ्ट का सैंडपेपर पॉकेट में रखने की फुटेज हैंड्सकॉम्ब से बातचीत के बाद आती है। हालांकि, ये घटना पहले ही हुई थी जब अंपायरों ने बैनक्रॉप्ट को बड़ी स्क्रीन पर गेंद से छेड़छाड़ करते हुए देखा था।

हैंड्सकॉम्ब ने कहा, 'मुझे कैचिंग पोजिशन में कैमरन के बगल में इसलिए लगाया क्योंकि हम दोनों विकेट के सामने के कैच लेने वाले हैं या स्लिप में साथ खड़े होते हैं। इसलिए मैं वहां था, मैं बैनक्रॉप्ट के साथ मजाक कर रहा था, इससे ज्यादा कुछ नहीं था। मेरे बारे में ये सब बातें कि मैं वहां कुछ करने की कोशिश कर रहा था, सच नहीं हैं।'

हालांकि हैंड्सकॉम्ब ने ये माना कि डेरेन लेहमन ने उनसे वॉकी-टॉकी पर ये पूछा था कि मैदान में ये क्या हो रहा है। 

बॉल टैम्परिंग विवाद की वजह से जहां स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगा तो वहीं बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा। लेकिन हैंड्सकॉम्ब को इस घटना से फायदा हुआ क्योंकि इन खिलाड़ियों के बाहर होने से उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल गई। हालांकि हैंड्सकॉम्ब इस तरह से जगह मिलने से खुश नहीं हैं।

उन्होंने कहा, 'ऐसी परिस्थितियों में इस तरह से टीम में आना थोड़ा शर्मिंदगी भरा है। मैं सच में अपनी कड़ी मेहनत और बोर्ड पर रनों का अंबार लगाकर टीम में आना चाहता था।'

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app