बॉल टैम्परिंग स्कैंडल के बाद स्मिथ की ऑस्ट्रेलिया में 'वापसी', इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक पोस्ट

दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद स्मिथ और डेनिड वॉर्नर पर एक-एक साल के लिए बैन लगा दिया गया था।

By विनीत कुमार | Published: May 4, 2018 01:08 PM2018-05-04T13:08:46+5:302018-05-04T13:09:38+5:30

Ball tampering scandal steve smith instagram post says thanks to fans and family for support | बॉल टैम्परिंग स्कैंडल के बाद स्मिथ की ऑस्ट्रेलिया में 'वापसी', इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक पोस्ट

Steve Smith

googleNewsNext

नई दिल्ली, 4 मई: बॉल टैम्परिंग स्कैंडल के बाद एक साल का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने फैंस को समर्थन के लिए शुक्रिया कहा है। इंस्टाग्राम पर लिखे अपने भावुक पोस्ट में स्मिथ ने अपने परिवार को भी याद किया और कहा अब सभी का विश्वास वापस हासिल करने का समय है।

स्मिथ ने लिखा, 'वापस अपने घर ऑस्ट्रेलिया में लौटना शानदार अनुभव है। मैंने इन विवादों से खुद को दूर करने लिए कुछ समय बाहर बिताया। इतने दिनों में लेकिन मुझे जितने ईमेल और खत मिले, उस समर्थन के लिए मैं सभी को शुक्रिया कहना चाहता हूं। अब मुझे वापस सभी का विश्वास हासिल करना है।'

स्मिथ ने अपने परिवार को भी समर्थन के लिए शुक्रिया कहा और लिखा, 'मेरी मां, डैड और डानी आप सभी इस हालात में मेरे लिए चट्टान बने रहे। इस दुनिया में परिवार सबसे महत्वपूर्ण है और मैं आप भी को प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया कहता हूं।' 

बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर मार्च में तीसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रलियाई टीम बॉल टैम्परिंग के विवाद में फंसी थी। इसके बाद स्मिथ और डेनिड वॉर्नर पर एक-एक साल के लिए बैन लगा दिया गया। साथ ही कैमरे पर गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पकड़े जाने वाले कैमरन बैनक्रॉफ्ट को भी 9 महीने के लिए बैन किया गया। (और पढ़ें- IPL 2018: हार से नाराज धोनी ने ऐसे ली खिलाड़ियों की क्लास! जडेजा ने छोड़े थे दो आसान कैच)

Open in app