लंदन, 30 मार्च। इंग्लैंड की काउंटी टीम समरसेट ने कहा कि गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में फंसे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरन बैनक्रोफ्ट उनकी टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे। दक्षिण अफ्रीका के साथ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में गेंद से छेड़छाड़ करने के दोषी पाए गए बेनक्रोफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा है।
समरसेट क्रिकेट के निदेशक एंडी हुर्रे ने कहा कि बेनक्रोफ्ट2018 सत्र के लिए क्लब से विदेशी खिलाड़ी के तौर पर नहीं जुड़ेंगे। हुर्रे ने कहा कि उन्होंने बेनक्रोफ्ट से बात की है और उसे अपनी करनी पर पछतावा है। बेनक्रोफ्ट ने क्लब से जुड़े सभी लोगोंको गहरा अफसोस जताया और माफी मांगी।
हुर्रे ने कहा कि अभी कैमरन को उपयुक्त समर्थन की जरूरत है। मेरे मन में इसमें कोई संदेह नहीं कि वह अपनी गलती से सीख कर मजबूती से वापसी करेंगे।
क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।