पाकिस्तानी कोच मिस्बाह उल हक हुए बाबर आजम के फैन, कहा, 'वह विराट कोहली की श्रेणी में शामिल होने के करीब'

Misbah-ul-Haq, Babar Azam: पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने बाबर आजम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक करार देते हुए कहा कि वह कोहली की श्रेणी में शामिल होने के करीब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 26, 2020 8:43 AM

Open in App

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने दावा किया है कि अतीत में दिखाई गई अपनी बैटिंग क्षमता के दम पर बाबर आजम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और जो रूट की श्रेणी में शामिल होने के करीब हैं। मिस्बाह ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मिस्बाह को टी20 कप्तान ये जानने के लिए बनाया कि वह चुनौती के प्रति कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। 

मिस्बाह उल हक का मानना है कि बाबर आजम ने उन चुनौतियों का अच्छे से सामना किया और उन्हें विराट कोहली जैसा बनने के लिए खुद में कहां सुधार करना है, ये अच्छी तरह पता है।

'कोहली, स्मिथ रूट की श्रेणी में शामिल होने के करीब हैं बाबर आजम'

मिस्बाह ने यूट्यूब शो 'क्रिकेट बाज' में कहा, 'मुझे तुलना पसंद नहीं है लेकिन बाबर विराट कोहली, स्टीव स्मिथ या जो रूट की श्रेणी में शामिल होने के बेहद करीब हैं।'

उन्होंने कहा, 'वह उस कार्य नीति में यकीन रखते हैं कि अगर आपको विराट कोहली से बेहतर बनना है तो आपको अपनी क्षमता, कौशल और फिटनेस के आधार पर उनसे अधिक कड़ी मेहनत करनी होगी।'

कोहली और आजम कम से कम 30 टी20 मैच खेलने वालों में दुनिया के दो ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका औसत 50 से ज्यादा का है, यही वजह है कि अक्सर इन दोनों के बीच तुलना होती है। 

बाबर आजम को टी20 कप्तान बनाए जाने पर मिस्बाह ने कहा, 'उन्हें टी20 कप्तान बनाना परीणक्ष था। हम देखना चाहते थे कि वह चुनौतियों के प्रति कैसे प्रतिक्रिया देते हैं। हम सभी इससे सहमत हैं कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है और उनकी सबसे अच्छी बात ये है कि वह दुनिया के टॉप खिलाडियों में से एक हैं और उदाहरण बनाकर नेतृत्व करते हैं।

मिस्बाह ने कहा, 'अगर आप बाबर जैसे परफॉर्मर हैं तो आपके लिए बाकी टीम को प्रेरित करना और चीजें पूरी करवाना आसान बन जाता है।'

टॅग्स :मिस्बाह उल हकबाबर आजमविराट कोहलीपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या